John Cena: WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ऐलान किया है कि जॉन सीना (John Cena) 30 दिसंबर के इवेंट में वापसी करेंगे। इससे पहले द चैम्प, इसी साल जून के एक रॉ (Raw) एपिसोड में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने अपने प्रमोशनल डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वापसी की थी।
उस समय उन्होंने एक भावुक स्पीच देते हुए फैंस का धन्यवाद किया और बताया कि वो एक बार फिर वापस आएंगे। अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि WWE उनके लिए संभावित प्रतिद्वंदियों पर विचार कर रही है।
इस बीच ऑस्टिन थ्योरी को उनके WrestleMania अपोनेंट के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं लोगन पॉल के साथ भी उनका मैच संभव है, लेकिन एलए नाइट को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
कुछ दिनों पहले लोगन पॉल ने ट्रिपल एच से मांग की थी कि वो उन्हें 1 अप्रैल को जन्मदिन के तोहफे के रूप में जॉन सीना के खिलाफ मैच दें। इसके बाद जॉन सीना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस मैच की संभावनाओं को तूल दिया था।
WWE लिजेंड नहीं चाहते कि WrestleMania 39 में जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी का मैच हो
इन दिनों जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच WrestleMania मैच की खबरें चरम पर हैं। आपको याद दिला दें कि थ्योरी ने कुछ समय पहले Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर WWE यूएस टाइटल अपने नाम किया है।
थ्योरी को इस समय बहुत मजबूत दिखाया जा रहा है और समय बीतने के साथ उनका मैच होने की संभावना बढ़ती जा रही है। मगर कंपनी के पूर्व राइटर, विंस रुसो का मानना है कि WrestleMania 39 में थ्योरी vs सीना मैच नहीं होना चाहिए।
Sportskeeda के Wrestling Outlaws शो पर रुसो ने कहा:
"मैं नहीं चाहता कि ये मैच हो। ये मैच अगर हुआ तो जॉन सीना, बॉक्स ऑफिस सुपरस्टार से बी-ग्रेड मूवी स्टार बन जाएंगे। ये मैच थ्योरी को फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन फैंस के अंदर इस मैच के प्रति इतनी दिलचस्पी नहीं है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।