16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की एक फनी फोटो को पोस्ट किया।
जो फोटो सीना ने कपिल शर्मा की पोस्ट की है, वैसे ही एक वीडियो कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने अपने अकाउंट पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "छोटे अरोड़ा साहब।"
सीना ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं डाला है, लेकिन तमाम फैंस इस फोटो को देखकर पहचान गए कि यह और कोई नहीं बल्कि कपिल शर्मा ही है। कपिन शर्मा का एक शो आता था, 'द कपिल शर्मा शो', जिसमें वो अरोड़ा साहब का किरदार निभाते हुए फैंस का मनोरंजन करते थे। अब वो शो खत्म हो चुका है, लेकिन कपिल ने छोटे अरोड़ा साहब की वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को एंटरटेन करने का काम किया। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि कपिल का वो किरदार जॉन सीना को भी काफी पसंद आया, यह ही वजह थी कि सीना ने अपने अकाउंट पर इसे शेयर किया। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब सीना ने ऐसी कोई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हों। इससे पहले वो अपने मजेदार फोटो डालकर खुद का मजाक भी बना चुके हैं, तो साथ ही में वो बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान, द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड और अमिताभ बच्चन की फोटो भी शेयर कर चुके हैं। सीना ने अपनी प्रॉफाइल में इस बात को लिखा हुआ है कि वो अपने किसी भी पोस्ट में कोई भी कैप्शन नहीं डालेंगे और वो फैंस की अपनी सोच के ऊपर ही निर्भर करता है।