जॉन सीना के फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है। लेकिन लगातार वो कुछ ऐसा करते रहते है कि फैंस और प्यार उन्हें करते हैं। पिछले कई वक्त से वो भारत की कुछ महान हस्तियों की फोटो इंस्टाग्राम पर डाल रहे है। और फैंस इसे काफी पसंद करते है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। इस बार तीन महान हस्तियों सचिन तेंदुलकर, कपिल शर्मा और दिलेर मेंहदी की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब सीना ने ऐसी कोई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हों। इससे पहले वो अपने मजेदार फोटो डालकर खुद का मजाक भी बना चुके हैं, तो साथ ही में वो बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान, द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड और अमिताभ बच्चन की फोटो भी शेयर कर चुके हैं। जॉन सीना पहले दिलेर मेंहदी की फोटो साझा की। हालांकि सीना ने जो भी तस्वीर पोस्ट की उसमें कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा है। इसके बाद फिर कॉमेडियन की फोटो पोस्ट की। कपिल शर्मा हमेशा हाथ दिखाकर बाबा जी का ठूल्लू डॉयलाग मारते है। तो सीना ने भी वो ही पोस्ट की। इसके बाद जॉन सीना ने जो फोटो पोस्ट की उसने तो चार चांद लगा दिए। क्रिकेट के भगवान की फोटो उन्होंने पोस्ट की। सचिन ने जब रिटायरमेंट लिया था और उनके हाथ में भारत का झंडा था तो वो फोटो जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर डाली है।
जॉन सीना ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद से WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अंडरटेकर के साथ उनका रीमैच अभी बचा हुआ है। तो फैंस चाहते है कि एक बार टेकर और उनके बीच धमाकेदार मैच हो।