रैसलमेनिया 34 का सबसे आइकॉनिक मैच और सैगमेंट जॉन सीना vs द अंडरटेकर का था। जिस तरीके से WWE ने सीना और टेकर की दुश्मनी को बिल्ड किया, वो वाकई बेहद शानदार थी। रैसलमेनिया के दौरान फैंस कई बार कयास लगाते रहे कि टेकर आएंगे या नहीं। WWE ने अंडरटेकर की वापसी को जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया। हालांकि फैंस को सिर्फ 1 ही शिकायत रही कि जॉन सीना इतनी आसानी से मैच क्यों हार गए और मैच को छोटा क्यों बुक किया गया। रैसलमेनिया में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच हारने के बाद जॉन सीना ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में जॉन सीना पियानो बजाते हुए नजर आ रहे हैं। WWE.com के मुताबिक, जॉन सीना एक गाने "House of the Rising Sun" का म्यूजिक बजा रहे थे। pic.twitter.com/cJocoqPhtQ — John Cena (@JohnCena) April 9, 2018 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने फास्टलेन पीपीवी के बाद रॉ में आकर जॉन सीना ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज किया था। एक के बाद एक कई सारी रॉ बीत गईं, लेकिन अंडरटेकर ने द फ्रैंचाइज़ी प्लेयर के चैलेंज को स्वीकार नहीं किया। द लीडर ऑफ सीनेशन ने एलान किया था कि अगर अंडरटेकर ने उनका चैलेंज स्वीकार नहीं किया तो वो एक फैन के रूप में रैसलमेनिया 34 देखेंगे। सीना रैसलमेनिया के किकऑफ मैचों की शुरुआत से ही फैंस के बीच जाकर बैठे हुए थे। उन्होंने शो के दौरान फैंस के साथ फोटो खिंचवाई। रैसलमेनिया के मेन शो के दौरान एक रैफरी ने उनके कान में कुछ बात कही। रैफरी की बात सुनकर जॉन सीना बैकस्टेज की तरफ भाग गए और सीना के चेहरे पर एक अच्छी खुशी थे। सीना को देखकर फैंस को लगा कि अंडरटेकर का आना मेनिया में तय है। मेनिया में मैच के लिए जॉन सीना ने एंट्री की लेकिन अंडरटेकर की जगह इलायस आ गए और वो अपना गाना गाने लगे। सीना ने आकर उन्हें मारा और उसके बाद बैकस्टेज की तरफ जाने लगे। तभी एरीना की लाइट्स बंद हुई और रिंग में अंडरटेकर की हैट और जैकेट नजर आई। तुरंत टेकर का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में आकर जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा। टेकर ने 1 साल बाद मैच लड़ते हुए टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर देकर सीना को हराया।