Bleacher Report को हाल ही में सुपरस्टार जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जॉन सीना ने कई मुद्दों पर जैसे रोमन रेंस की सहायता और नए टैलेंट को सलाह देने के बारे में बातचीत की। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में जॉन सीना ने वापसी की। समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन को हराने के बाद वो स्मैकडाउन से रॉ में आ गए है। रॉ में आते ही रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच बातचीत हुई। इसके बाद इनके बीच में द मिज ने दखलअंदाजी दी। इसके बाद रोमन रेंस, जॉन सीना का मुकाबला टैग टीम मैच में मिज और समाओ जो के साथ हुआ। इस मैच में इन दोनों ने जीत हासिल की। 16 बार के चैंपियन जॉन सीना ने खुलासा किया की उन्होंने रोमन रेंस की सहायता नहीं की जबकि ऑडियंश को संभालने के लिए ऐसा किया गया था। जॉन सीना ने कहा की," मुझे लगता है की ये रोमन रेंस की परीक्षा थी की वो ऑडियंश को कैसे संभालते है। आपको इसके लिए एक कंधे की जरूरत होती है। यहीं वजह है कि इसके लिए वो किसी और के पास नहीं गया और दिखा दिया की वो कितना मजबूत है। इसके बाद ज़ॉन सीना ने ये भी बताया की कैसे उन्होंने एजे स्टाइल्स की मदद की। सीना ने कहा की,"हम लोगों के बीच में काफी सारी बातें हो चुकी थी। तब मुझे लगा की एजे स्टाइल्स के बाद अब बोलने और करने के लिए बहुत कुछ है। और अगर पहले ही मैंने उससे इतने बातें नहीं की होती तो शायद बाद में वो कुछ नहीं बोल पाता" सीना को उम्मीद है की वो एक मेजर स्टोरीलाइन के तहत मंडे नाइट रॉ में काम करेंगे। अफवाहें ये सामने आ रही है की भविष्य में वो रोमन रेंस के साथ कुछ वक्त के लिए काम करेंगे। और इस मैच का कुछ नजारा इस हफ्ते रॉ में दिख गया है। सारी बातें अब अगले हफ्त मंडे नाइट रॉ में पता चल जाएगी। इसके अलावा हो सकता है की समोआ जो के साथ उनका मुकाबला हो सकता है।क्योंकि इस हफ्ते समोआ ने भी सीना पर हमला किया था।