जॉन सीना ने की बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के शो की जमकर तारीफ

16 बार WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के शो टेड टॉक की काफी तारीफ की है। शाहरुख खान जोकि मशहूर शो टेड टॉक के होस्ट हैं और यह पहली बार होगा जब यह शो हिंदी में आएगा। सीना को शाहरुख द्वारा बोली गई बातें काफी अच्छी लगी और उन्होंने ट्वीट कर उनकी सराहना की। सीना ने अपने ट्वीट में ही इस एपिसोड के एक आर्टिकल को शेयर भी किया।

टेड टॉक शो का हर एक एपिसोड 1 घंटे का होगा, जिसमें 15 मिनट का एड ब्रेक होगा। इसके अलावा हर एक शो में अलग-अलग मुद्दों को उठाया जाएगा और हर एपिसोड में नए स्पीकर आकर इसमें करण जोहर, जावेद अख्तर, एकता कपूर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी आकर बोलेंगे। आपको बता दें कि जॉन सीना ने पिछले एक दशक से WWE के सबसे बड़े फेस रहे हैं और उनकी विश्वभर में काफी लोकप्रियता है। इसके अलावा सीना अपने इनरिंग करिदार की तरह वो रिंग के बाहर भी काफी अच्छे इंसान हैं और वो दूसरों की मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटते। जॉन सीना को आखिरी बार WWE में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में नजर आए थे, जहां वो टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे और उन्हें कर्ट एंगल ने एलिमिनेट किया था। सर्वाइवर सीरीज में उनके आने से फैंस का जोश और बढ़ गया था। साथ ही टिकटों भी ज्यादा बिके थे। मैच में रहना ही फैंस के लिए खास पल था। इसके अलावा जॉन सीना को क्रिसमस के दिन होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के लिए भी एडवर्टाइज किया जा रहा है और साथ ही में इस बात की भी उम्मीद है कि वो रोमन रेंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now