क्रिसमस के खास दिन हुआ मंडे नाइट रॉ का एपिसोड वैसे तो काफी शानदार रहा, एक तो रोमन रेंस ने समोआ को बुरी तरह मारते हुए डीन एंब्रोज का बदला लिया। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने जेसन जॉर्डन के साथ मिलकर सिजेरो और शेमस को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि इस एपिसोड को और खास बनाया पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना, जिन्होंने वापसी करते हुए एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। दरअसल रॉ की शुरूआत जॉन सीना ने ही की थी और उन्होंने रिंग में आने के बाद क्राउड में बैठे एक विकलांग बच्चे को अपनी टी-शर्ट और कैप गिफ्ट की। जिस बच्चे को सीना ने गिफ्ट दिया उसने सीना की ही टी-शर्ट पहनी हुई थी। इसके बाद सीना ने कहा, "यहां क्राउड में एक बच्चा है, जिसने गलत रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और मैं उसे क्रिसमस के मौके पर सही रंग की टी-शर्ट गिफ्ट करने जा रहा हूं।"
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था, जब सीना ने ऐसे किसी की मदद की हो। वो हमेशा ही सबकी मदद करने के लिए जाने जाते हैं और शायद इसी वजह से सब उन्हें इतना पसंद भी करते हैं। रॉ में सीना द्वारा गिफ्ट मिलने के बाद उस बच्चे के लिए क्रिसमस का यह दिन और भी ज्यादा खास बन गया होगा। हालांकि इसके बाद फैंस को सीना का मैच भी देखने को मिला। इलायस ने आकर सीना को रोका, जिसके बाद इन दोनों के बीच मैच की शुरूआत हुई। यह एक अच्छा मैच था, जिसके अंत में सीना ने इलायस को एए देकर इस मैच को अपने नाम कर किया। जॉन सीना इस समय एक फ्री एजेंट हैं और वो वक्त-वक्त पर दोनों ब्रांड का हिस्सा बनते रहे हैं। इससे पहले वो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन की तरफ से लड़ते हुए नजर आए थे।