वीडियो: जब जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का सामना 17 Vs 2 हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच में हुआ

17 मार्च 2008 की मंडे नाइट रॉ के दौरान एक अनोखा मैच देखने को मिला। जब WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का सामना रॉ के 17 सुपरस्टार्स के साथ हुआ। ये एक 17 Vs 2 हैंडीकैप एलिमिनेशन मैच था। इस मैच में सीना और ऑर्टन का सामना ब्रायन कैंड्रिक, कार्लिटो, चार्ली हैस, कोडी रोड्स, डीएच स्मिथ, हार्डकोर होली, जिम डग्गन, JBL, लांस केड, पॉल बर्चिल, रॉबी मैकएलिस्टर, सैंटिनो मरैला, स्निट्स्की, सुपर क्रेजी, ट्रैवर मर्डोच, उमागा और वैल वेनिस के साथ हुआ। इस मैच के लिए रिंग में सबसे पहले रैंडी ऑर्टन आए, उसके बाद जॉन सीना आए। दोनों स्टार्स के बाद एक साथ उनके सभी 17 प्रतिद्वंदी बाहर आए और आकर रिंग के बाहर खड़े हो गए। मैच की शुरुआत जॉन सीना को स्निट्स्की ने की। मैच के दौरान उमागा ने एंट्री कर रैंडी और जॉन सीना एक जबरदस्त क्लोथलाइन देकर ढेर कर दिया। सभी ने बारी-बारी मिलकर जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की धुलाई की। कुछ सुपरस्टार्स के एलिमिनेट हो जाने के बाद बाकी सभी स्टार्स ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया। रैफरी ने मैच को बैल बजाकर खत्म कर दिया। बाकी स्टार्स रैंडी ऑर्टन को मारने लग रहे थे, तभी जॉन सीना बाहर से चेयर लेकर रिंग में आए और अपने विरोधियों पर अटैक कर दिया। रिंग में उमागा, जेबीएल और जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन बचे हुए थे। तभी उमागा ने रैंडी को पकड़ा और जेबीएल ने चेयर से हमला करने के बारे में सोचा, लेकिन रैंडी हट गए और चेयर शॉट उमागा के सिर पर लगा। उसके बाद जेबीएल रिंग से भाग खड़े हुए, उमागा भी उन्हें पकड़ने के लिए पीछे-पीछे हो लिए। सभी 17 रैसलरों के जाने के बाद ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। द सेरेब्रल एसेसिन ने पहले रैंडी ऑर्टन और बाद में जॉन सीना को पैडीग्री दी।

youtube-cover