WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी शादी को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान, कहा- काबिल होना पड़ेगा

जॉन सीना ने पिछले साल शे शारियटजदेह के साथ शादी की थी
जॉन सीना ने पिछले साल शे शारियटजदेह के साथ शादी की थी

WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने पिछले साल शे शारियटजदेह के साथ शादी रचाई थी। सीना ने इसके बाद कभी इस बारे में ज्यादा बयान नहीं दिए और अभी भी वो इससे पीछे हट रहे हैं। USA नेटवर्क को हाल ही में सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। सीना ने शारियटजदेह के साथ शादी को लेकर बड़ा बयान दिया और कह दिया कि ये जानने के लिए आपको काबिल होना पड़ेगा।

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी बहुत बडी़ प्रतिक्रिया

WWE Money In The Bank 2021 में इस बार जॉन सीना ने वापसी की थी। SummerSlam में अब रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। जॉन सीना की काफी लंबे समय से शे शारियटजदेह गर्लफ्रैंड रही थी और लंबे इंतजार के बाद सीना ने पिछले साल फैंस को सरप्राइज दिया था। शादी के सवाल पर जॉन सीना ने कहा,

इस खास कहानी के बारे जानने के लिए आपको उसके काबिल बनना होगा।

दरअसल साल 2019 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन सीना की मुलाकात शे शारियटजदेह से हुई थी। पिछले साल 12 अक्टूबर को टेम्पा में सीना और शारियटजदेह की सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी में परिवार, दोस्त और WWE टैलेंट्स की मौजूदगी रही थी। ये एक प्राइवेट पार्टी रखी गई थी।

Ad

वैसे जॉन सीना का इससे पहले 6 साल तक निकी बैला के साथ रिलेशन रहा था और दोनों काफी चर्चा में आ गए थे। काफी अच्छा रिलेशन दोनों का रहा लेकिन अप्रैल 2018 में इनका रिलेशन खत्म हो गया था। ये सुनकर उस समय फैंस को काफी दुख हुआ था। दोनों अपनी सहमित से एक दूसरे से अलग हुए थे।

इस समय जॉन सीना की पूरी नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर टिकी है। WWE इतिहास का सबसे बड़ा रीमैच रेंस और सीना के बीच जल्द ही फैंस को देखने को मिलेगा। फैंस को अब काफी मजा इस मैच में आने वाला है। 21 अगस्त को समरस्लैम में दोनों आमने-सामने होंगे। इससे पहले साल 2017 में दोनों के बीच मैच हुआ था। सीना कह चुके हैं कि वो इस बार 17वीं चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। समरस्लैम से पहले ब्लू ब्रांड के कुछ एपिसोड अभी बाकी हैं। रेंस और सीना के बीच यहां घमासान देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications