एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले हुई रॉ में मैंस चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार गौंटलेट मैच देखने को मिला। अंत में इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। हालांकि इसमें बाकी सुपरस्टार्स ने भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। गौंटलेट मैच में तीसरे नंबर पर रिंग में एंट्री करने वाले जॉन सीना ने पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर तो दी, लेकिन वो उन्हें हराने में कामयाब नहीं हो पाए। अंत में रॉलिंस ने सीना को पहले कर्ब स्टॉम्प मूव लगाया, उसके बाद उन्हें पिन कर इस मैच से एलिमिनेट किया। इस हार के बाद बैकस्टेज रैने यंग ने सीना से बातचीत करने की कोशिश करी और उनसे इस हार के बारे में सवाल पूछा, इसके जवाब में सीना ने कहा, "इसका पूरा क्रेडिट सैथ रॉलिंस को जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और काफी समय से इस मैच में टिके हुए हैं। वो अपने आप को मिस्टर मंडे नाइट कहते हैं और इस बात को साबित भी कर रहे हैं। हालांकि मेरा ध्यान सिर्फ रॉ पर ही नहीं है, बल्कि मेरा लक्ष्य इस संडे होने वाले एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतना है। मेरे पास अभी भी एक हफ्ते का समय बाकी है, मैं इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। जैसे मैंने पहले भी कहा था कि मेरे करियर में यह पहला मौका होगा जब रैसलमेनिया में जगह बनाने के लिए चैंबर मैच को जीतने के अलावा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है।"
निश्चित ही सीना को जितना सब जानते हैं, वो कभी भी हार नहीं मानते औऱ हमेशा से ही वो मजबूती से पलटवार करने में यकीन रखते हैं। भले ही लोग उन्हें ज्यादा चांस न दे रहे हों, लेकिन एक बात हम सबको जाननी चाहिए कि सीना ने हमेशा से ऐसा कारनामा करके दिखाया। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है और उसके बाद सबको पता चल ही जाएगा कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करता है।