Create

जॉन सीना ने अपने दोस्त बिग ई के WWE चैंपियन बनने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी, इंस्टाग्राम पर डाली खास तस्वीर

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी अपनी प्रतिक्रिया

WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की बादशाहत खत्म करने के बाद बिग ई (Big E) अब नए WWE चैंपियन बन गए है। बिग ई के चैंपियन बनने के लिए सभी खुश नजर आए। कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी बिग ई की जमकर तारीफ हुई। जॉन सीना (John Cena) ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया बिग ई की जीत पर दे दी। सीना ने इंस्टाग्राम पर बिग ई की शानदार तस्वीर पोस्ट की। बिग ई ने इस तस्वीर में ड्रिंक पकड़ी हुई है। हमेशा की तरह सीना ने इस बार भी इसमें कोई कैप्शन नहीं दिया लेकिन फैंस समझ गए। आपको बता दें बिग ई और जॉन सीना रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं।

WWE Raw में इस हफ्ते बिग ई ने बॉबी लैश्ले को हराया

जॉन सीना का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप सीना अपने नाम कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा सीना एक्टिव रहते हैं। नए टैलेंट की जमकर तारीफ हमेशा जॉन सीना ने की। जुलाई में बिग ई ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था और इसी पीपीवी के अंत में जॉन सीना ने WWE में वापसी की थी।

सीना ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। SummerSlam 2021 में पिछले महीने जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। इस मैच में जॉन सीना की हार हुई थी। फैंस को लगा था कि सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीना पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड ऑफ एयर होने के बाद रिंग में नजर आए थे। फिलहाल वो अब WWE रिंग में कुछ समय के लिए नजर नहीं आएंगे।

बिग ई ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल कर इतिहास रच दिया। इस हफ्ते रेड ब्रांड के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। लैश्ले ने इस मैच में जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। लैश्ले ने इसके बाद रैंडी ऑर्टन को एनाउंस टेबल पर पटका और इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। इसका फायदा बिग ई ने उठाया। बिग ई ने आकर लैश्ले के ऊपर अपना ब्रीफेकस कैश इन कर दिया। बिग ई को WWE द्वारा इस बार बहुत जबरदस्त पुश दिया गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment