जॉन सीना एक ऐसा नाम, जो पिछले कई सालोें से फैंस के दिलों पर राज करते हुए आ रहे हैं और न जाने अपने करियर में कितनी मुश्किल चुनौतियों का सामना उन्होंने डटकर किया। हालांकि इस साल हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच के बाद वो अपने आप को संभाल नहीं पाए और काफी भावुक नजर आए।
दरअसल मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में चौथे नंबर पर एंट्री करने वाले सीना ने शुरूआत में अपने मूव्स से सबको काफी प्रभावित किया, लेकिन इसके बाद जैसे ही ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आए, तो बाकी सुपरस्टार्स की तरह वो भी बेबस नजर आए।
हालांकि थोड़ी देर हिम्मत दिखाने के बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें जबरदस्त पावरस्लैम देते हुए इस मैच से एलिमिनेट किया और इसके साथ ही उनके रैसलमेनिया में जाने के ड्रीम को भी चकनाचूर किया।
इस हार के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे लगता था कि मेरे अंदर काफी कुछ बाकी है, लेकिन अब लगने लगा है कि मैं शायद गलत था। हालांकि मुझे अब लग रहा है कि मेरे लिए रैसलमेनिया के लिए रास्ता काफी मुश्किल है।"
फैंस को बता दें कि इस मैच से पहले भी सीना ने कई बार इस बात को कहा था कि अगर वो इस साल चैंबर मैच को नहीं जीत पाया, तो मेरे लिए रैसलमेनिया के लिए कोई प्लान नहीं होगा। पहले इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि द अंडरटेकर इस मैच में दखल देंगे और सीना के साथ कहानी की शुरूआत करेंगे। ऐसा नहीं हुआ और वो जल्द ही एलिमिनेट हो गए। अब आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि क्या जॉन सीना इस साल एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनते हैं या नहीं। हालांकि WWE ने इतने बड़े स्टार के लिए कोई न कोई प्लान तो सोचा ही होगा।After coming up short in the Men's #EliminationChamber Match, @JohnCena struggles with the idea that #WrestleMania 34 may not be in his future. #WWEChamber #RawTalk pic.twitter.com/BK7nBLHFeI
— WWE (@WWE) February 26, 2018