16वीं WWE चैंपियनशिप हारने के बाद जॉन सीना की प्रतिक्रिया

WWE रॉयल रम्बल में जॉन सीना का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। जॉन सीना ने एक जबरदस्त मुकाबले में एजे स्टाइल्स को मात दी और 16वीं बार चैंपियन बने। इस एतिहासिक जीत के बाद सीना ने रिक फ्लेयर के 16 चैंपियनशिप खिताब के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, द मिज़, ब्रे वायट और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने उतरे। मैच में सबसे पहले एजे स्टाइल्स औऱ सीना ने शुरुआत की। जॉन सीना को मैच के दौरान ब्रे वायट ने एलिमिनेट किया और जॉन सीना तभी अपना खिताब हार गए। आखिर में ब्रे वायट ने एजे स्टाइल्स को पिन करके मैच और अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती। एलिमिनेशन चैंबर में WWE चैंपियनशिप हारने के बाद जॉन सीना ने ट्विटर पर हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। जॉन सीना ने लिखा, "हार से डरना नहीं बल्कि सबक लेना चाहिए। अच्छा करने की कोशिश करते रहो"।

आपको बता दें कि जॉन सीना 2 हफ्ते पहले ही WWE चैंपियन बने थे और उनका 16वां टाइटल रन काफी छोटा रहा। रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रैंड निकी बैला टीम बनाकर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और मरीस का सामना कर सकते हैं। निकी बैला रैसलमेनिया के बाद WWE से ब्रेक ले लेंगी और वो बाद में पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर नजर आएंगी। वहीं जॉन सीना भी WWE के बाहर अपने काम में लग सकते हैं। एलिमिनेशन चैंबर में ब्रे वायट के चैंपियन बनने के बाद उनका सामना रॉयल रम्बल के विजेता रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है। हालांकि स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन का कहना है कि अभी रैसलमेनिया में 7 हफ्ते का समय बाकी है और कुछ भी हो सकता है।

App download animated image Get the free App now