इस बार के मनी इन द बैंक में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का मुक़ाबला हुआ, और सही मायनों में ये लोगों का ड्रीम मैच था। लड़ाई में ये दोनों काफी अच्छा लड़े, और लोगों को इन दोनों ने अच्छा एंटरटेन भी किया।
मैच के अंत में जॉन सीना जीतने वाले थे पर रैफ़्री को गलती से चोट लग गई, और सीना की एए बेकार गई। इसी का फायदा उठाके ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन ने सीना को पीटा और एजे की जीत हुई।
इस हार के बारे में जॉन सीना ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होने कल एक ट्वीट करके लिखा,"सैटबैक कभी-कभी आपको पीछे ले जाता है, समय तैयारी करने और आगे बढ़ने का है।"
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स कल का मैच कई लोगों को याद रहेगा, और इसकी वजह से है नॉनस्टॉप एक्शन। एजे और सीना ने बिना थके यहाँ अपने सारे मूव्स खेले, पर एजे की अंत में बेईमानी से जीत हुई। लोग एजे के हील रूप को भी काफी पसंद कर रहे हैं, और इसी वजह से कहा जा सकता है की एजे और जॉन सीना की दुश्मनी काफी आगे जाने की संभावना है। अब देखते हैं की इस कहानी में कितने डेव्लपमेंट होते हैं। Published 21 Jun 2016, 14:42 ISTA setback is just that, something that sets you back. Time to knuckle up and get back to moving forward. @WWE @TapouT #NeverGiveUp #HLR
— John Cena (@JohnCena) June 20, 2016