जॉन सीना कई महीनो बाद WWE में आ चुके हैं, उन्होने आते ही कहा की यहाँ काफी कुछ बदल गया है काफी बदलने वाला है, पर बदलाव को उनसे होकर ही गुज़रना पड़ेगा।
उन्होने कई और बातें की और उसी समय एजे स्टाइल्स वहाँ आए और उन्होने अपने दोस्तों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस के साथ जॉन सीना की बुरी पिटाई कर दी।
लोगों को समझ नहीं आया की ऐसा क्यों हुआ है, इस बारे में तो सीना ने कुछ डाइरैक्ट नहीं कहा है पर उन्होने ट्विटर पर अपनी वापसी पर बयान दिया है। उन्होने कहा,"मुझे पता है मैंने रॉ में अच्छा नहीं किया। पर वहाँ जो एनर्जि थी वो बेहतरीन थी।"
जॉन सीना को अब WWE में एक ऐसी कहानी मिल रही है, जो आगे जाके और भी अच्छी होने वाली है। जॉन सीना के विरोध में कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोस और एजे स्टाइल्स हैं।
पर अभी ये पता नहीं चला है की जॉन सीना के साथ कौन आएगा। कुछ लोग कह रहे हैं की उसोस को जॉन सीना के साथ लाया जा सकता है। पर WWE में हमेशा वो नहीं होता जो हम सोचते हैं।
Published 01 Jun 2016, 17:08 ISTI am aware I did not do so well on #RAW but man there is very little that compares to the energy of @WWEUniverse what a night! #NeverGiveUp
— John Cena (@JohnCena) May 31, 2016