केविन ओवंस ने कुछ समय पहले एक लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती की थी। केविन ओवंस एक बार फिर से चर्चा में है, लेकिन इस बार अच्छे कारण की वजह से। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केविन ओवंस ने जॉन सीना की तारीफ की। एसबरी पार्क प्रेस से बात करते हुए केविन ओवंस ने कहा, "जॉन सीना से लड़ना काफी अच्छा अनुभव था। मैं जॉन सीना का काफी बड़ा फैन बन गया हूं"। केविन ने खुद के बड़बोलेपन के बारे में भी बात की जोकि WWE में उनके किरदार का अहम हिस्सा बन गया है। यही कारण उनकी माइक स्किल्स के अच्छे होने की वजहों में से एक है। केविन ओवंस ने कहा कि वो काफी ईमानदार हैं, लेकिन कभी-कभी ट्वीट करते वक्त थोड़ा बेरहम हो जाते हैं। ओवंस ने कहा कि मुझे जैसा लगता है, मैं वैसा बोल देता हूं। मैं किसी के फैसले से प्रभावित नहीं होता। केविन ओवंस की पर्सनैलिटी और उनकी काबिलियत ने उन्हें WWE के सबसे अच्छे मौजूदा रैसलरों में से एक बना दिया है।