जॉन सीना को इस बार स्मैकडाउन लाइव के इंट्रो वीडियो में जगह नहीं दी गई है। रैसलमेनिया के बाद से जॉन सीना नजर नहीं आए है। इससे पहले उन्हें हमेशा वहां पर रखा जाता था क्योंकि वो खुद में एक ब्रांड है। लेकिन इस बार उन्हें यहां से हटा दिया गया है।
वैसे जॉन सीना को हमेशा इस ब्रांड के लिए फीचर किया गया है। चाहे वो रॉ हो या स्मैकडाउन। साल 2000 से वो लगातार इसमें नजर आ रहे है। अपनी कला, रैसलिंग, और माइक स्किल के कारण वो WWE के सबसे बड़े फेस है। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके है। रैसलमेनिया 33 में उन्होंंने अपनी मंगेतर निकी बैला के साथ मिलकर मिज और मरीस को हराया था। इसके बाद से वो यहां पर नजर नहीं आए है। ना ही उनकी वापसी के बारे में किसी को कोई जानकारी है। जॉन सीना इस समय अपनी हॉलीवुड मूवी में काफी व्यस्त है। उनका प्लान अब एक्टिंग में करियर बनाने का है। कई लोगों का मानना है कि WWE में उनका होना हमेशा कंपनी के लिए फायदेमंद रहता है। जॉन सीना को 4 जुलाई के लिए कंपनी प्रमोट कर रही है लेकिन फिर भी सीना को वीडियो से हटाना बड़ा सावाल बनते जा रहा है। सुपरस्टार शेक अप में ये साफ नहीं हुआ था कि सीना को किस ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है जबकि जुलाई के प्रमोशन से साफ हो गया है कि वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा ही होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि सीना समरस्लैम और मनी इन द बैंक का हिस्सा होंगे लेकिन वीडियो से बाहर निकले के बाद ये लग रहा है कि सीना के फैंस को अपने चैंपियन को देखने के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। सीना की वापसी के बारे में अभी कंफर्म नहीं हो पाया है। लेकिन फैंस भी उन्हें एक बार फिर से देखना चाहते है।