इस हफ्ते की रॉ में एजे स्टाइल्स ने आकर जॉन सीना के खिलाफ बहुत कुछ बोला और उसके बाद से ट्विटर पर #Beatupjohncena ट्रेंड चलने लगा। रेसलिंग के ऐसे फैन्स जो जॉन सीना को चिढाने का मौका नही छोड़ते हैं, उन्होंने इस ट्रेंड का फायदा उठाकर सीना का काफी मज़ाक उड़ाया। लेकिन फैन्स के इस विरोध के बावजूद जॉन सीना ने ट्विटर पर अपने खिलाफ चल रहे इस ट्रेंड का बखूबी से जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि ऐसे कई सारे ट्रेंड चलते रहेंगे लेकिन वो कभी हार नही मानेंगे। देखिये सीना का ये ट्वीट:
फ़िलहाल WWE में जॉन सीना क्लब के खिलाफ लड़ाई में दिख रहे हैं और 24 जुलाई को बैटलग्राउंड में सीना, एंजो और कैस के साथ क्लब के खिलाफ उतरेंगे। अब देखना है कि WWE कब तक सीना को क्लब के खिलाफ लड़वाती रहेगी?
Edited by Staff Editor