सुपरस्टार जॉन सीना को GQ की वीडियो में अंडरकवर मिशन के तौरा पर दिखाया गया है जिसमें काफी फैंस ने सवाल किया जिसका जावाब जॉन सीना ये चाहते थे। फैंस ने सीना ने सवाल किया कि उनका रिटायरमेंट मैच किसके खिलाफ होना चाहिए। जिसका जबाव सीना से अपने शानदार अंदाज में दिया । जॉन सीना की रिटायरमेंट का मुद्दा काफी समय से चर्चा में है लेकिन अभी तक पूरी जानकारी किसी के पास नहीं है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन कब रिंग को अलविदा कहेंगे, हालांकि जब सीना ने 16वीं बार खिताब को जीता था तब लग रहा था कि सीना रिंग से दूर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉन सीना अपनी उम्र के हिसाब से अच्छी शेप में है लेकिन चोट के कारण सीना का करियर काफी खतरे में पड़ा है। साथ ही अपने फैंस को कहा कि- "अगर मुझे रिटायरमेंट मैच किसके खिलाफ लड़ाना है तो ये कहना मुश्किल है क्योंकि मेरे पास लोगों की काफी बड़ी लिस्ट है, वैसे विल फैरल, जेसन स्टाथम और टीना फे ये शायद अच्छे होंगे रिटायर करने के लिए। " जॉन सीना का जवाब काफी दिलचस्प लगा साथ ही ये भी लगा की वो अभी इस बिजनेस से दूर नहीं जाने वाले हैं और कुछ साल WWE का हिस्सा रहेंगे। खैर, फैंस जॉन सीना की काफी इज्जत करते हैं और अब सभी की निगाहें रुसेव के खिलाफ मैच पर है साथ ही फैंस देखना चाहते हैं कि जॉन सीना समरस्लैम में क्या करने वाले हैं।