हाल ही में इस बात का एलान हुआ था कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के 5वें मेंबर होंगे। हालांकि इस एलान के बाद रूसेव ने तंज कसते हुए जॉन सीना पर निशाना साधा था।
जॉन सीना ने आखिरकार रूसेव द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब अपने ट्वीट से दिया। फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रूसेव का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था, जिसमें हारने के कारण रूसेव ने सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन में जगह बनाने का मौका खो दिया। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर और टीम स्मैकडाउन लाइव के कप्तान ने ट्विटर पर जाकर इस बात का एलान किया कि रॉ ब्रांड के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम के पांचवें मेंबर 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना होंगे।
आपको बता दें कि पहले यह खबर सामने आ रही थी कि सीना सर्वाइवर सीरीज में जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। हालांकि महल के टाइटल हारने के बाद सीना के लिए कोई सीन नजर नहीं आ रहा था और शेन मैकमैहन द्वारा किए गए एलान के बाद हर किसी को हैरानी हुई थी। रूसेव के तंज कसने के बाद सीना ने भी मजाकिया अंदाज में रूसेव का जवाब दिया और उनके लिए बुल्गेरियन भाषा में एक खास संदेश भी दिया। अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज से पहले का आखिरी शो होगा और देखना होगा कि क्या सीना शो में नजर आएंगे, या फिर वो सीधे ही सर्वाइवर सीरीज में ही शिरकत करेंगे।