भले ही किसी को यह बात पसंद आए या नहीं लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि जॉन सीना अपने जेनरेशन के सबसे बेस्ट रैसलर हैं और बिना किसी बहस के वह WWE के इतिहास के टॉप परफॉर्मर हैं। हालांकि, सीना का लंबा और सफल करियर अब समाप्ति की और है लेकिन उनके करियर की समाप्ति के पहले उनके पास कई शानदार फ्यूड करने की क्षमता है।
जब से सीना ने हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए पार्ट-टाइम काम करना शुरु किया है WWE को उनके जैसा कोई अन्य स्टार नहीं मिला है लेकिन सीना नए टैलेंट को भरपूर मौका दे रहे हैं। यदि WWE लगातार सीना जैसे स्टार देना चाहती है तो उन्हें नए टैलेंट को मौका देना होगा और इसके लिए उन्हें सीना का सही इस्तेमाल करना होगा।
वर्तमान रोस्टर पर मौजूद कुल टैलेंट की बात करें तो WWE सुरक्षित हाथों में है लेकिन उनके पास ऐसा स्टार की कमी है तो मार्केट में उन्हें फायदा दिला सके। कंपनी का भविष्य तय करने के लिए इन 6 सुपरस्टार्स के खिलाफ सीना का मुकाबला जरूर कराया जाना चाहिए।
#6 एंड्राडे
WWE में आने से पहले एंड्राडे का मैक्सिको में काफी सफल करियर रहा था। NXT आने और चैंपियन बनने के बाद यह साफ हो गया है कि WWE के उनसे काफी उम्मीदें हैं। एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ कुछ शानदार मुकाबले लड़े हैं लेकिन उन्हें मेन रोस्टर पर वह झोंका नहीं मिला है जिसकी उन्हें जरूरत है।
एंड्राडे को सफल बनाने के लिए उनका सीना के साथ बड़ी राइवलरी बनाना सही फैसला साबित हो सकता है। सीना के भविष्य को देखते हुए इसकी उम्मीद कम ही की जा सकती है लेकिन इसके पहले सीना ने सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और हाल ही में फिन बैलर जैसे युवा स्टार्स को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
Get all Wrestlemania 35 News in Hindi here