WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार रिंग में वापसी की है। MSG में हुए लाइव इवेंट में सीना ने धमाकेदार वापसी करते हुए फेमस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा और जीता भी। पहले ये रिपोर्ट्स थी कि सीना ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन सीना ने फैंस को अपनी वापसी से चौंका दिया । सीना अपनी फिल्मों के कामों में WWE से बाहर रहते हैं और पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। रोमन रेंस के जाने के बाद एक बार फिर से सीना के कंधों पर WWE को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी है। इस हफ्ते रॉ के दौरान विंस मैकमैहन ने एलान किया था कि जॉन सीना अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में आने वाले हैं,हालांकि सीना रिंग में पहले ही पहुंच गए। दरअसल, MSG में हुए लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन का मुकाबला होना था। मैच के लिए बैरन कॉर्बिन भी रिंग पहुंचे। ब्रॉन स्ट्रोमैन लड़ने के लिए नहीं आए और रेफरी ने काउंट आउट से कॉर्बिन को विजेता घोषित किया। असली मजा तब आया जब विंस मैकमैहन बाहर आए और आते ही इस मैच को फिर से शुरु करने को कहा और कॉर्बिन के खिलाफ लड़ने के लिए सीना को बुलाया। जॉन सीना का म्यूजिक बजते ही पूरे MSG में अलग तरह का जोश देखने को मिला। सीना ने रिंग में विंस मैकमैहन को पहले गले लगाया और फिर मैच लड़ा। सीना ने कॉर्बिन के खिलाफ जीत के साथ रिंग में वापसी की। A Father & Son Moment @VinceMcMahon & @JohnCena #WWEMSG pic.twitter.com/MyWhAfJcqc— Brian Alston (@brian4dotcom) December 27, 2018 View this post on Instagram @johncena is BACK in the ring here at #WWEMSG and he’s brought a good luck charm from his friend @theellenshow A post shared by WWE (@wwe) on Dec 26, 2018 at 7:35pm PSTJohn Cena Defeats Baron Corbin With The 6th Move Of Doom! #WWEMSG pic.twitter.com/XsXmOKlcai— Brian The Guppie (@briantheguppie) December 27, 2018 बैरन कॉर्बिन को सीना ने हराया फिर फैंस से कुछ बातें की। जॉन सीना पूरे नए लुक में नजर आए। सीना ने अपने बालों को लंबा कर लिया साथ ही वो काफी फिट नजर आए। अब जॉन सीना अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि दोनों ब्रांड में सीना का दुश्मन कौन होता है। Get WWE News in Hindi Here