जॉन सीना की WWE की रिंग में वापसी हो गई हैं, भले ही ये रॉ या स्मैकडाउन में नहीं है लेकिन MSG के क्राउड को एक बार फिर से सालों बाद सीना का मैच देखने को मिल गया। सीना ने वापसी करते हुए विंस मैकमैहन को गले लगाया। जॉन सीना का कमबैक मैच पूर्व एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ था। इस मैच को सीना ने "एए" और 6 मूव ऑफ डूम मारकर जीत लिया। सीना ने जीत के बाद फैंस ने काफी बातें की। वहीं सीना का लुक बदला बदला था। उन्होंने अपने बालों को लंबा कर लिया है। 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना को अब फैंस नए साल के पहले एपिसोड से रॉ और स्मैकडाउन में देख पाएंगे। हालांकि सीना का मैच किसके खिलाफ होगा ये तय नहीं है लेकिन नए साल में WWE काफी धमाकेदार होने वाली है। चलिए देखते हैं कि फैंस सीना की वापसी के बात ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @JohnCena should comb his hair back. 😎 #WWEMSG— #MakeRAWGreatAgain (@_PhenomenalOne) December 27, 2018(जॉन सीना को अपने बाल बनाने चाहिए थे)Enjoyed seeing @JohnCena at #WWEMSG but can we at least see some more offense from him? I know he didn't forget how to wrestle. No one enjoys a one sided match with a predictable (but welcome) finish.— Craig Anthony John (@CAJMONEY) December 27, 2018(जॉन सीना को देखकर मजा आया, हमें पता है कि वो रैसलिंग नहीं भूले हैं, मैच को कोई एंजोय नहीं कर पाया क्योंकि पता था कि परिणाम क्या होगा।)@JohnCena The same ones booing you chanting “Cena sucks “ crazy enough are the same exact ones Begging you to cut your hair.. funny how they “hate you” but Pay the closest attention to you😉 #WWEMSG #WWE Keep grinding bro!— MartyTauzier (@MTauzier) December 27, 2018(सीना की वापसी के बाद कोई उन्हें बू कर रहा था, कोई उन्हें बाल कटवाने के लिए बोल रहा था। वैसे देखा जाए तो सीना को वो कितना नापंसद करते हैं लेकिन उन्हें देखने के लिए जोश में रहते हैं )John Cena Defeats Baron Corbin With The 6th Move Of Doom! #WWEMSG pic.twitter.com/XsXmOKlcai— Brian The Guppie (@briantheguppie) December 27, 2018(जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को हराया, 6 मूव और डूम लगाया)@WWE: @JohnCena is BACK in the ring here at #WWEMSG and he brought a good luck charm from his friend @TheEllenShow pic.twitter.com/bYZGYiUBCIhttps://t.co/fW3abi0ax9— Adam [TeEm] [ICN] [FAMafia] (@1o1Adam) December 27, 2018(जॉन सीना ने रिंग में वापसी की और अपने दोस्त के लिए गुडलक चार्म बनकर आए )I LOVE @JohnCena Thank you for coming back! #WWEHolidayTour #wwemsg— Carlos Vializ III (@CarlitosVializ) December 27, 2018(वापसी के लिए जॉन सीना का शुक्रिया)John Cena gives the crowd what they came to see #WWEMSG pic.twitter.com/kgVNItqJAt— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) December 27, 2018(जॉन सीना फैंस को वहीं देते हैं जो फैंस को चाहिए होता है)John Cena’s hair... #WWEMSG— dennis chan (@buusey) December 27, 2018(जॉन सीना के बाल)Cena hasn't been around in 2 months and he still be getting a big pop from the crowd more than any of the guys who has been around all this time. I love a legend. #WWEMSG— Kelsey (@iAmKelsey91) December 27, 2018(लगभग दो महीनों से सीना गायब थे लेकिन उनके आते ही जबरदस्त चीयर मिला, ऐसे किसी और को नहीं मिलता है। )Get WWE News in Hindi Here