स्मैकडाउन सुपरस्टार जॉन सीना, जोकि WWE प्रोग्रामिंग से रैसलमेनिया 33 के बाद से नज़र नहीं आए हैं, उनकी वापसी की डेट सामने आई है। सीना 4 जुलाई को स्मैकडाउन के शो में वापसी कर सकते हैं, जोकि एरिज़ोना के टॉकिंग स्टिक्स एरीना में होना है। Cageside Seats के अनुसार सीना रेटिंग को बढ़ाने के लिए जल्द ही स्मैकडाउन में आ सकते थे। पिछले तीन हफ्तों में स्मैकडाउन की रेटिंग में काफी गिरावट आई है। हालांकि इस हफ्ते के एपिसोड मेउन थोड़ा सुधार देखने को मिला। इस हफ्ते की व्युयरशिप में सिर्फ 48,000 का ही इजाफा हुआ। स्मैकडाउन लाइव की व्युयरशिप में गिरावट का कारण NBA प्ले ऑफ भी हो सकता है, लेकिन फिर भी फैंस के अनुसार क्रिएटिव टीम की तरफ से थोड़ी लापरवाही बरती जा रही है। आखिरी बार 4 जुलाई को जो शो ऑन एयर हुआ था, वो मंडे नाइट रॉ था जोकि पिछले साल की ही बात है। व्युयरशिप ऑफ इंडिपेंडेंस डे एपिसोड में भी सिर्फ 2.6 मिलियन व्युयर्स थे और उसमें भी 1.87 की गिरावट दर्ज हुई थी। एक और मुख्य बात जो सबको ध्यान में रखनी चाहिए कि रॉ के उस एपिसोड में जॉन सीना शामिल थे और उसके बावजूद भी रेटिंग खराब ही थी। WWE रेटिंग को सुधारने के लिए सीना का इस्तेमाल कर रही है और इसी वजह से अब 4 जुलाई को होने वाला स्मैकडाउन का एपिसोड खास बन जाता है और देखना होगा उस शो में क्या रेटिंग देखने को मिलती है। अगर सीना को 5 जुलाई के एपिसोड के लिए बचाया जा रहा, तो इसके अलावा और भी स्टोरीलाइन और खास पल इंडिपेंडेस डे शो में देखने को मिल सकते हैं और सबको उम्मीद है कि उस शो में आंकड़े कुछ बेहतर हो।