फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि कल होने वाली रॉ में जॉन सीना नजर आएंगे। फैंस इस पल को देखने के लिए बेताब हैं। 16 बार WWE चैंपियन रहे चुके जॉन सीना ने हालांकि हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान शानदार वापसी करते हुए बैरन कॉर्बिन को हराया था। WWE में वापसी के दूसरे दिन ही उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीना को WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने धोखे से हराया और उन्हें लो ब्लो भी दिया।आपको बता दें कि इस हफ्ते हुई रॉ में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया था कि जॉन सीना नए साल पर होने वाले रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोेड में नजर आएंगे। सीना वैसे भी काफी समय से फ्री एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि सीना कितने समय के लिए WWE में रहते हैं और किसके खिलाफ उनकी फ्यूड देखने को मिलती है। जिस तरह ब्रायन ने सीना के ऊपर लो ब्लो का इस्तेमाल किया, उसको देखकर ऐसा लगता है कि शायद ब्रायन और सीना की दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। फैंस को भी इस फिउड को देखने में काफी मजा आ सकता है।जॉन सीना को आखिरी बार टीवी पर ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शो डाउन में देखा गया था, जहां उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और केविन ओवंन को हराया था। इसके बाद सीना को क्राउन ज्वेल में होने वाले वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था लेकिन सीना ने अपना नाम वापस ले लिया। जॉन सीना WWE के अलावा हॉलीवुड में भी अपना हाथ आज़मा रहे हैं और साल 2018 में वह इसमें काफी सफल रहे हैं। अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते जॉन सीना पिछले काफी समय से WWE में नज़र नहीं आ रहे हैं। ALSO NEXT WEEK: @JohnCena returns to #RAW and #SDLive! pic.twitter.com/IWHc6qCALF— WWE (@WWE) December 25, 2018Get WWE News in Hindi Here