WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने इस बार AEW सुपरस्टार मिरो (WWE में रूसेव नाम से काम किया था) को गले लगाया। WWE में सीना और मिरो की राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। दरअसल जॉन सीना की अगली फिल्म सुसाइड स्क्वाड 7 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले प्रीमियर में सीना अपने पीसमेकर ड्रेस के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने मिरो को गले लगाया और दोनों का रीयूनियन देखने को मिला। Miro and Cena reunited at the Suicide Squad premiere. pic.twitter.com/nymWoSQXEE— Cinnabod Esnaashari (@Farbod_E) August 3, 2021WWE दिग्गज जॉन सीना और मिरो का वीडियो सामने आयाCinnabod Esnaashari ने जॉन सीना और मिरो की वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया। दोनों एक-दूसरे को शानदार अंदाज में गले लगा रहे हैं। मिरो इस समय AEW में TNT चैंपियन है। Money In The Bank में इस बार जॉन सीना ने शानदार वापसी की। सीना ने वापसी कर रेंस का सामना किया था। इसके बाद रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में रेंस को जॉन सीना ने चुनौती दी थी।जॉन सीना और मिरो ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्या कहा किसी को नहीं पता। एक बात वीडियो में साफ दिख रही है कि दोनों ने काफी अच्छे अंदाज में एक-दूसरे को गले लगाया। शायद सीना ने मिरो को AEW में सफलता पाने के लिए बधाई दी। वहीं मिरो ने भी सीना को जरूर बधाई दी होगी। SummerSlam में जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। WWE इतिहास का सबसे बड़ा रीमैच फैंस को देखने को मिलेगा। कुछ ही हफ्तों बाद दोनों के बीच रिंग में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। सीना के पास इस बार 17वीं बार चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। वहीं रेंस को भी इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है। 21 अगस्त को SummerSlam का आयोजन होगा और इसके लिए सभी पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।मिरो का TNT चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है और वो AEW के अगले शो में ली जॉनसन के खिलाफ इस डिफेंड करेंगे। मिरो को WWE में भी काफी सफलता मिली लेकिन उन्हें कभी अच्छा पुश नहीं दिया गया। WWE फैंस ने एरीना में हमेशा मिरो का सपोर्ट किया। जॉन सीना के साथ भी मिरो ने काफी अच्छे मैच WWE में लड़े।