WWE सुपरस्टार जॉन सीना विश्वभर के बच्चों के लिए एक रोल मोडल की तरह है। रिंग में अपने काम के अलावा उन्हें मेक ए विश फाउंडेशन के तहत वो जरूरतमंद बच्चों की इच्छा को भी पूरा करते हैं। WWE ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें वो 5 साल बाद एक बार फिर मेक ए विश फाउंडेशन के एक बच्चे से दोबारा मिले। फैंस इस शानदार कहानी को नीचे देख सकते हैं:
निक सैनटिल्लों हार्ट की प्रोब्लम के साथ पैदा हुए थे और वो अबतक कई बार सर्जरी करा चुके हैं। हालांकि इस बीच उनके हीरो जॉन सीना से उन्हें काफी मदद मिली है। साल 2013 में द टुडे ने सैनटिल्लो को सीना से मिलाया था, उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उसके बाद से हर साल सैनटिल्लो को सिर्फ एक बार ही डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। इसके अलावा उनकी हालत में भी काफी सुधार देखने को मिला है। निश्चित ही जॉन सीना से मिलने से उनको काफी ज्यादा फायदा हुआ है।