6 अक्टूबर को पूरी दुनिया ने जॉन सीना के नए लुक को देखा। महीनों बाद रिंग में वापसी करने वाले जॉन सीना लंबे बालों के साथ नजर आए। WWE में पिछले 16 सालों से रैसलिंग कर रहे सीना हमेशा छोटे बालों में ही देखे गए हैं और उन्हें छोटे बाल रखना पसंद है।जॉन सीना ने अपने बालों को बड़ा करने के कारण पर बात की। जॉन सीना फिलहाल कुछ दिनों के लिए अमेरिका में हैं और अपनी बुक के प्रमोशन में लगे हुए हैं। Today शो में द लीडर ऑफ सीनेशन ने अपनी लुक के साथ कई चीजों पर बात की।बास्केटबॉल लैजेंड और WWE में कुछ मैच लड़ चुके शैक ओ'नील भी जॉन सीना के साथ ही शो का हिस्सा थे। शैक ने सीना से सवाल किया कि उन्हें बाल बड़े करने की प्रेरणा कहां से मिली। जॉन सीना ने इसका जवाब देते हुए कहा, "चीन में एक फिल्म कर रहा हूं, इस वजह से बाल बढ़ाने पड़े। इंटरनेट पर लोगों इस हेयरस्टाइल की बुराई कर रहे हैं। किसी को भी ये हेयरस्टाइल पसंद नहीं आया। फिल्म खत्म होने के बाद इन लंबे बालों को कटवा लूंगा।"We love @shaq and @johncena’s friendship! John Cena brought a special Shaq-sized version of his children’s book for him to read, and we can’t stop laughing!They also arm wrestled, and John revealed the reason for his new hairstyle. pic.twitter.com/901O06GYBq— TODAY (@TODAYshow) October 9, 2018आपको बता दें कि जॉन सीना पिछले 3 महीनों से जैकी चेन के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग चीन में हो रही है और सीना को अभी 2 महीने वहीं रहना पड़ेगा। फिल्म में रोल की वजह से सीना ने लंबे बाल किए हैं।सुपर शो डाउन में जॉन सीना का नया लुक दुनिया के सामने आने के बाद उनका मजाक उडाया गया। लोगों ने जॉन सीना की तुलना पूर्व WWE दिग्गज JBL से करना शुरु कर दिया क्योंकि दोनों एक जैसे ही लग रहे थे। अब सीना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ मूवी की वजह से ही बाल बढ़ाए थे और उनका लंबे बाल रखने का कोई इरादा नहीं है।