अक्टूबर महीने में द बिग डॉग रोमन रेंस ने रॉ में आकर खुद को ल्यूकीमिया होने के बारे में बताया। रोमन रेंस ने अपनी बीमारी की घोषणा करते हुए एक भावुक कर देने वाला प्रोमो किया। यूनिवर्सल चैंपियन ने अपना टाइटल रिंग में रखा और चले गए।
रोमन रेंस की बीमारी को लेकर WWE के रैसलरों, दिग्गजों समेत फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। जॉन सीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने रोमन रेंस के एलान के बाद उन्हें क्या मैसेज किया था।
"रोमन रेंस द्वारा की गई घोषणा के बाद मैंने उन्हें मैसेज किया और उन्होंने बताने की कोशिश की कि वो सुरक्षित हाथों में हैं। वो WWE जैसे बेहद खास परिवार का हिस्सा हैं और यहां हम सब लोग उन्होंने प्यार करते हैं। हम इस चीज़ की इज्जत करते हैं कि वो अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि सेहत ठीक होना सबसे जरूरी है। मैंने रोमन रेंस से कहा कि अगर उन्हें किसी भी चीज़ की जरूरत पड़े, तो मुझे कह सकते हैं। मुझे पता है रोमन रेंस मैसेज कर ये नहीं कहने वाले कि उन्हें किसी चीज़ की जरूरत है। हम दोनों के बीच आपसी समझ बहुत है।"
16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना की फिल्म bumblebee क्रिसमस से पहले रिलीज होने जा रही है। जॉन सीना इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
आपको बता दें कि 22 अक्टूबर, 2018 को हुई रॉ में रोमन रेंस ने आकर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था। रोमन रेंस ने बताया था कि उन्हें 11 साल बाद एक फिर से ल्यूकीमिया वापिस आ गया है। द बिग डॉग के कैंसर का इलाज भी शुरु हो चुका है। अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि रोमन रेंस की वापसी कब तक होगी।
रोमन रेंस और उनकी बीमारी, रिकवरी से जुड़ी हर खबर पढ़ें