WWE के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना (John Cena) ने एक लेटेस्ट टिक-टॉक वीडियो पर थ्योरी (Theory) को मौजूदा समय में अपना सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बताया है। थ्योरी WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं और ये साल अभी तक उनके लिए शानदार रहा है।ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, थ्योरी के काम के बड़े फैन हैं। WWE ने हाल ही में अपने टिक-टॉक हैंडल पर एक Q&A सेशन अपलोड किया, जिसमें जॉन सीना से मौजूदा समय के सबसे पसंदीदा WWE सुपरस्टार के बारे में पूछा गया।zairaᱬ🫧@sashasmaximoffNOT CENA NAMING THEORY HIS FAVORITE CURRENT WWE SUPERSTAR 🫡🫡10617NOT CENA NAMING THEORY HIS FAVORITE CURRENT WWE SUPERSTAR 💀💀🫡🫡 https://t.co/KUoE3UREB5WWE दिग्गज जॉन सीना ने ट्विटर पर थ्योरी का जवाब दियाकुछ समय पूर्व एक इवेंट के दौरान ऑडियंस में जॉन सीना के कॉस्ट्यूम में बैठे एक नन्हे फैन को कन्फ्रंट करते हुए मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज कसा था। वहीं एक ट्वीट में थ्योरी ने यह भी कहा कि वो जॉन सीना से बेहतर यूएस चैंपियन हैं। दूसरी ओर जॉन सीना ने थ्योरी की तारीफ करते हुए कहा कि फैंस जानते हैं कि थ्योरी उनसे बेहतर यूएस चैंपियन ही नहीं बल्कि टैलेंट और स्ट्रेंथ के मामले में भी उनसे बेहतर हैं।जॉन ने अपने ट्वीट में लिखा,"सब जानते हैं कि तुम ज्यादा टैलेंटेड हो और स्ट्रेंथ भी मुझसे ज्यादा है। इस बारे में माफी मांगने की जरूरत नहीं है। तुम माफी तब मांगना, जब अगर 20 साल बाद तुम अपनी लैगेसी कायम करने में विफल रहते हो। मैं आशा करता हूं कि ऐसा दिन कभी ना आए।"John Cena@JohnCenaEveryone understands that you have far more talent, strength, and gifts than I ever had. Don’t apologize for that. Ever. An apology should come 20 years from now if you fail to provide the EFFORT needed to turn your potential into your legacy. I hope that day never comes. 🥃 twitter.com/_Theory1/statu…Theory@_Theory1Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you…458344651Happy Birthday @JohnCena! Sorry I’m a better U.S Champ than you… https://t.co/SWw8HgYD69Everyone understands that you have far more talent, strength, and gifts than I ever had. Don’t apologize for that. Ever. An apology should come 20 years from now if you fail to provide the EFFORT needed to turn your potential into your legacy. I hope that day never comes. 🥃 twitter.com/_Theory1/statu…जॉन सीना जैसे बड़े स्टार की ओर से प्रमोट किए जाने का मतलब है कि थ्योरी का WWE में भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी के चेयरमैन, विंस मैकमैहन उनसे खासे प्रभावित हुए हैं। 24 वर्षीय थ्योरी को अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो जॉन सीना जैसे टॉप सुपरस्टार बन पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।