BBC के चैट शो पर हाल ही में 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। जिनका इंटरव्यू फुटबॉल के एक्सपर्ट मार्क लॉरेनसन ने लिया। इंटरव्यू के दौरान, सीना ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर के नाम का खुलासा किया। जॉन सीना कई बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और रैसलिंग बिजनेस के सबसे दिग्गज रैसलर्स में से एक हैं। सीना का करियर अगर टॉप लेवल पर है तो वो WWE की वजह से, जहां वो कई दशक से परफॉर्म करते आ रहे हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी के साथ सीना ने काफी चैंपियनशिप हासिल की हैं, जिसमें WWE चैंपिययनशिप, द यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और WWE टैग टीन चैंपियनशिप भी हैं। मार्क लॉरेनसन के साथ खास बातचीत में जॉन ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में बताया, जोकि 5 बार विनर रहे बैलन डी' ऑर और पुर्तगाल कैपटन क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे किसी फेमस फुटबॉलर का नाम लेना होता, तो मैं शुरुआत क्रिस्टियानो रोनाल्डो से करता और खत्म भी उन्हीं पर करूंगा। सीना ने द इंग्लिश प्रीमियर लीग के बारे में भी चर्चा की, 2008 में वो टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम गए थे, जहां लाइव मैच ना देखने के बावजूद उन्होंने काफी मेमोरीज बनाई। पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन ने कहा कि लंडन में जब WWE का लाइव इवेंट था, तब उन्हें स्पर्स स्टेडियम में जाने का मौका मिला और उस पिच पर उन्होंने वॉक की थी, जिसने उन्हें अमेरिका के बेसबॉल ग्राउंड की याद दिला दी। लॉरेनसन ने सीना से पूछा अगर उन्हें फुटबॉल खेलना का मौका दिया जाए, तो किस रोल में खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा कि वो कोचिंग की भूमिका निभाएंगे। "अगर मुझे खुद कुछ खेलना होता, तो मैं सिर्फ बेंच पर बैठा होता क्योंकि मैंने कई सारे खेल देखें हैं, जिसमें बहुत भागना पड़ता है- मैं इतना अच्छा और तेज नहीं भाग सकता। मुझे लगता है एक कोच के तौर पर मैं अच्छा किरदार निभा सकता हूं" जॉन सीना के 25 दिसंबर को WWE के मंडे नाइट रॉ में जाने के आसार लग रहे हैं और बताया गया कि द लीडर ऑफ सीनेशन क्रिसमस वाले दिम द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियशिप के लिए "द बिग डॉग" को चैलेंज कर सकते हैं। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया