जॉन सीना ने अपने WWE करियर के सबसे शर्मिंदगी भरे पल के बारे में बताया

WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपनी आने वाली फिल्म Ferdinand को लेकर लगातार प्रमोशन में लगे हुए हैं। जॉन सीना की एक और मूवी तैयार है। इसके अलावा सीना ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी फिल्म में भी नजर आएंगे, जोकि दिसंबर 2018 में रिलीज होगी। फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने Sports Bible को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए जॉन सीना ने अपने WWE करियर के सबसे शर्मिंदगी भरे पल का जिक्र किया। जॉन सीना अब रिंग में हाफ जींस में उतरते हैं। पहले वो छोटी शॉर्ट्स पहनकर आते थे, जोकि काफी टाइट भी होती थी। एक बार जॉन सीना संतरी रिंग की शॉर्ट्स पहनकर रिंग में उतरे थे और उनका पेट खराब था। आगे बताने की जरूरत नहीं है कि जॉन सीना के साथ क्या हुआ होगा। जॉन सीना ने अपने करियर के शर्मिंदगी भरे पल के बारे में कहा, "किसी भी रैसलर के लिए सबसे बुरा होता है, जब उसका म्यूजिक बज जाए और वो रिंग में आने के लिए तैयार ही ना हो। परफॉर्मेंस के दौरान उल्टी या कुछ और करने से बेहतरन है, आप थोड़ा लेट हो जाएं।" लंबे समय तक रैसलिंग में रहने वाले सुपरस्टार्स के करियर में कई पल आते हैं, जब उन्हें किसी न किसी वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। इस मामले में जॉन सीना भी पीछे नहीं रहे हैं। 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ डैब्यू करने के बाद से जॉन सीना ने पीछे मुडकर नहीं देखा और आज वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं , जिसने द रॉक की तरह ही रिंग के अंदर और बाहर नाम कमाया हैै। फिलहाल द लीडर ऑफ सीनेशन अपनी आने वाले फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं। Ferdinand एक एनिमेशन मूवी है, जिसे हाल ही में गोल्डन ग्लोब की बेस्ट मूवी के लिए भी नामांकित किया गया है। सीना WWE में आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान दिखे थे।