WWE WrestleMania 38 का आयोजन होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा हुआ है। WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में अपनी वापसी को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया है। सीना ने कहा कि शायद वो इस मेगा इवेंट में वापसी नहीं करेंगे। फैंस को ये बात सुनकर जरूर बहुत बड़ा झटका लगा होगा। हालांकि सीना ने ये जरूर कहा कि WWE में उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ। यानी की आने वाले समय में वो वापसी जरूर करेंगे।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने वापसी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। जॉन सीना को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अपने पिछले रन में कई लाइव इवेंट्स का हिस्सा भी जॉन सीना रहे थे। जॉन सीना के आने से WWE को भी बहुत फायदा हुआ था।
The Ellen Show में हाल ही में जॉन सीना ने हिस्सा लिया। जॉन सीना ने वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा,
WrestleMania 38 का आयोजन अप्रैल की शुरूआत में होगा। मुझे नहीं पता कि मैं इस साल मेगा इवेंट में रहूंगा या नहीं। मेरे पास उस समय काम को लेकर कई लाइनअप पहले से तैयार है। इस समय WWE के बाहर से भी कई अच्छे मौके मेरे लिए सामने आ रहे हैं। शायद इस वजह से मैं WrestleMania का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। मेरा काम अभी WWE में खत्म नहीं हुआ है। ये मेरा घर है और मुझे इससे बहुत प्यार है।
जॉन सीना पिछले कुछ सालों से WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। जब भी वो रिंग में आते हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जॉन सीना ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था। जॉन सीना ने संकेत दे दिए कि वो वापसी जरूर करेंगे। उम्मीद की जा रही है इस साल SummerSlam के टाइम पर जॉन सीना WWE में वापसी करेंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस और WWE को बहुत खुशी होगी।