रैसलर, एक्टर, प्रैजेंटर। चाहे जॉन सीना को प्यार करो या नफरत लेकिन हम सभी को उनकी इज्जत करना बनता हैं। क्योंकि जो भी जॉन सीना ने अपने करियर में किया है उसके लिए उन्होंने सब कुछ किया और अपने ध्यान और मेहनत से नाम कमाकर उसे पूरा किया। रिंग के अंदर या रिंग के बाहर हमेशा उन्होंने दिल से काम किया हैं। चाहे वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ पाए या नहीं लेकिन फैंस की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं। WWE को उन्होंने बहुत कुछ दिया हैं। फैंस ने हमेशा उन्हें प्यार दिया हैं।
जॉन सीना को हमेशा बहुत कुछ करते हुए आपने देखा होगा लेकिन अब उन्होंने एक नया काम शुरू कर दिया हैं। अब वो बच्चों के ऊपर किताब लिख रहे हैं। इस साल रिंग के अंदर और रिंग के बाहर जॉन सीना काफी बिजी हैं।
रॉयल रंबल में उन्होंने हिस्सा लिया था और अब वो एलिनिमेशन चैंबर में हिस्सा लेंगे। WWE में वो ज्यादा दिन तक बैक सीट पर बैठ नहीं सकते हैं। अभी अभी उन्हें एक अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया हैं। जिसमें उन्हें जाना हैं। इसके अलावा कई फिल्मों में वो इस साल काम करेंगे।
जॉन सीना ने अपने ट्विटर पर इस काम के बारे में बताया।
40 साल के इस सुपरस्टार की ये किताब अक्टूबर में रिलीज होगी। बुक का नाम एल्बो ग्रेस है। इसमें एक शानदार स्टोरी हैं। ये बुक सीना के पर्सनल अनुभव पर हैं। अपने बचपना का अनुभव उन्होंने यहां शेयर किया हैं। उन्होंने इसके जरिए ये संदेश देते हुए कहा कि ये बुक बच्चों के ज्यादा काम की है। कैसे काम करना है और किस लक्ष्य, हिम्मत, दिल से काम करना है, इसमें पढ़कर वो आप कर सकते हैं। और अनुभव ले सकते हैं। युवा लोगों के लिए ये बुक काफी प्रेरणादायक साबित होगी। हालांकि इस बुक को किसी भी उम्र के लोग पढ़ सकते है लेकिन इसमें युवा लोगों के काफी प्रेरणादायक बातें कहीं गई हैं। 25 फरवरी को होने वाले एलिनिमेशन चैंबर में जॉन सीना मुकाबला करेंगे। यहां जीतकर वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। जॉन सीना के अलावा रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, मिज है। 6th सुपरस्टार का नाम अगले हफ्ते तय होगा।Big dreams can be scary, but that's okay. Never be afraid to put in the work...sometimes all it takes is a little #ElbowGrease. So happy to bring this story with wonderful illustrations from Howard McWilliam. Excited for you all to enjoy. Pre-order now:https://t.co/WnRQWyGcpL pic.twitter.com/gdzAEkUFAY
— John Cena (@JohnCena) February 6, 2018