जॉन सीना ने फैंस के सामने किया था आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत का एलान

Ankit

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। WWE में अक्सर फैंस ने काफी कुछ चौंकाने वाली घोषणा सुनी है, WWE अमेरिका के लिए हमेशा से खड़ा होता आया है। रैसलिंग रिंग में USA और दूसरे देश के रैसलर्स की जंग होती रहती है। वहीं एक्स्ट्रीम 2011 में सुपरस्टार जॉन सीना ने बड़ा एलान करते हुए पूरी दुनिया और फैंस को चौंका दिया था। एक्सट्रीम रूल्स 2011 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने द मिज और जॉनी मॉरिसन को स्टील केज मैच में हराया था, जिसके बाद सीना कमेंट्री टेबल पर खड़े हुए और खुद को अमेरिकी होने पर गर्व महसूस कर रहे थे। सीना ने फैंस को सबसे पहले कहा कि वो अमेरिकी हैं और उनके देश ने एक बड़ा अच्छा काम किया है। दरअसल जॉन सीना ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी और USA के दुश्मन ओसामा बिन लादेन के खातमे की जानकारी फैंस को दी थी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सीना, लादेन की मौत का एलान कर रहे हैं।

Ad
youtube-cover
Ad


2 मई 2011 को पाकिस्तान के जलालाबाद के एबटाबाद में आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरीकी नेवी सील कमांडो ने मार दिया था। 11 सिंतबर 2001 में न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सैंटर पर हमला हुआ था, जिसका मास्टर माइंड अल कायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन था। उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश थे और उन्होंने एलान किया था कि वो ओसामा को कड़ी सजा देने वाले हैं। साल 2001 से लादेन की तलाश पूरा दुनिया में की जा रही थी, हालांकि लादेन के ठिकानों का कोई सुराग नहीं मिला। साल 2011 में प्रेसिडेंट बराक हुसैन ओबामा के कार्यकाल में लादेन के ठिकानों की जानकारी अमेरिकी सेना को लगी, जिसके बाद खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन का खातमा किया गया। खैर, ओसामा बिन लादेन पर किया गया ऑपरेशन US आर्मी की काफी बड़ी जीत थी। वहीं सीना US आर्मी को पसंद करते हैं जबकि WWE आर्मी के लिए स्पेशल शो का आयोजन करती रहती है। साल 2011 में जब सीना ने ओसामा की मौत की खबर फैंस को दी थी तब पूरा एरीना खुशी से झूम उठा था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications