"मेरा समय खत्म होने वाला था"- John Cena ने दिग्गज को दिया अपने WWE करियर को बचाने का श्रेय

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान

John Cena & Stephanie McMahon: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) आज इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, एक समय उनका WWE से रिलीज होना लगभग तय था। हालांकि, स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने उन्हें इस चीज़ से बचा लिया। हाल ही में सीना ने बताया कि कैसे वो स्टैफनी मैकमैहन की नज़र में आए। उन्हें अपने करियर को बचाने का मौका मिला।

Whiskey Ginger with Andrew Santino शो पर जॉन सीना नज़र आए थे और इसी बीच उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने WWE में अपनी नौकरी को बचाया था। उन्होंने बताया कि वो WWE की बस में अन्य रेसलर्स को फ्रीस्टाइल रैप करते हुए सुन रहे थे। उन्होंने भी इसे करने की कोशिश की। सीना ने कहा,

"चीज़ें दिवार पर लिखी हुई थी और इसी वजह से मैंने चीज़ों को खुद तक रखा। मैं चीज़ें खराब नहीं करना चाहता था लेकिन मेरा समय खत्म होने वाला था। इसी वजह से मैंने उस समय को इंजॉय किया। दूसरे देशों में टूर बस के दौरान कुछ लोग फ्रीस्टाइलिंग कर रहे थे। मैं वहां गया और मेरी बारी का इंतजार किया। मैंने उन्हें जॉइन किया और जितना मैं कर सकता था, उतना अच्छा किया। मैं अपना गुस्सा निकालने की कोशिश कर रहा था।"

स्टैफनी मैकमैहन ने इस चीज़ को देखा और इसने उन्हें प्रभावित किया। इसी वजह से उन्होंने सीना को इसे अपने कैरेक्टर में जोड़ने के लिए कहा और यहां से उनकी किस्मत बदल गई। सीना ने आगे बताया,

"वो (स्टैफनी मैकमैहन) उस समय हेड ऑफ राइटिंग थीं। उन्होंने कहा, 'आप यह चीज़ याद कैसे रख लेते हैं?' मैंने उन्हें फ्रीस्टाइल के बारे में समझाया और उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में कुछ अभी बोलकर बताओ।' उसी समय मैंने कुछ लाइन फ्रीस्टाइल कर दी।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

सीना ने रैपर के तौर पर मैकमैहन को प्रभावित किया और फिर वो WWE में अपने इस गिमिक को लेकर आए। इसके बाद कभी भी सीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

WWE WrestleMania 39 में John Cena का बड़ा मैच होगा

जॉन सीना का WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। असल में यह ड्रीम मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। उम्मीद है कि सीना का बड़े स्टेज पर यह मैच बेहतरीन साबित होगा और दोनों ही स्टार्स फैंस को प्रभावित करने में सफल रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now