अगर द रॉक नहीं होते तो मैं इस मुक़ाम तक नहीं पहुंचता: जॉन सीना

अगर बात पिछले एक दशक की करें तो जॉन सीना ही ऐसे स्टार हैं जिन्होने WWE के सभी बड़े इवैंट में हिस्सा लिया है। वो भले ही यहाँ हारे हों या उनकी जीत हुई हो लेकिन पिछले कुछ सालों में वो कंपनी के चेहरे रहे हैं। वैसे तो सीना के कई यादगार मैच हुए हैं लेकिन रैसलमेनिया 29 में द रॉक और जॉन सीना के बीच हुए मैच को सबसे बड़े मैच में गिना जाता है। इस लड़ाई में सीना ने द रॉक को हराया। दरअसल ये लड़ाई रैसलमेनिया 27 में शुरू हो गई थी लेकिन रैसलमेनिया 28 में द रॉक ने सीना को हराया था, पर अगली रैसलमेनिया में सीना ने अपना बदला लिया। रैसलमेनिया 29 में जीतने के बाद सीना ने रॉक से काफी देर बात की थी, लेकिन आजतक पता नहीं चला की उन्होने पीपल्स चैम्पियन से कहा क्या? इस बारे में बात करते हुए सीना ने बताया की उन्होने रॉक से कहा:"मैंने आपके साथ तब फोटो ली थी, तब मैं गोल्ड्स जिम में एक ट्रेनर था। "मैं आपके पास फोटो के लिए आया था, और आपने मुझे कहा था की लोग मुझे इस चीज़ के लिए याद नहीं रखने वाले हैं, फिर उन्होने मुझे एक फोटो दी, उन्होने मुझे अच्छी सलाह भी दी, जो उन्हे देने की कोई ज़रूरत नहीं थी। "अगर आप नहीं होते तो मैं आज यहाँ तक नहीं होता। फिर मैंने उन्हे उस सब के लिए शुक्रिया किया जो उन्होने इस कंपनी के लिए किया है। उसके बाद उन्होने और मैंने साथ में जश्न मनाया।"

youtube-cover