16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना हाल ही में Complex के साथ इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू में द लीडर ऑफ सीनेशन ने काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। जॉन सीना ने बताया कि वो किस कारण से फ्री एजेंट बने हैं और वो कब तक WWE में रैसलिंग करते हुए नजर आएंगे। जॉन सीना ने 4 जुलाई को अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले दिन हुई स्मैकडाउन में फ्री एजेंट के रूप में वापसी की। सीना रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार WWE में नजर आए थे। WrestlinInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्री एजेंट बनने के सवाल पर सीना ने कहा, "मेरी फ्री एजेंट बनने और WWE द्वारा फ्री एजेंट बनने के पीछे की वजह है कि मैं खुद भी नहीं जानता कि मैं सिर्फ स्मैकडाउन के लिए या फिर रॉ के लिए ही मौजूद रहुंगा। मैं जानता हूं कि अब रैसलिंग में मेरे दिन ज्यादा नहीं रह गए हैं।" आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं अप्रैल में 40 साल का हुआ हूं। WWE में काफी सारे प्रतिभाशाली और युवा रैसलर्स हैं, मुझे खुद भी नहीं पता कि मेरे कितने दिन बचे हैं। मेरा जितना भी समय बचा है, ऐसे में कंपनी के लिए पूरा समय डेडीकेट करना चाहता हूं।" रैसलमेनिया 33 के बाद हाल ही में WWE में लौटे जॉन सीना फिलहाल रुसेव के साथ फाइट में नजर आ रहे हैं। WWE बैटलग्राउंड में उनका सामना रुसेव के साथ फ्लैग मैच में होगा। जॉन सीना को WWE में आए हुए 15 साल हो गए हैं और शुरुआती दिनों के बाद से ही वो WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए। सीना ने अपनी इन रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स की वजह से खुद को कंपनी के सबसे चहेते स्टार्स की श्रेणी में ला खड़ा किया। सीना पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा मर्चैंडाइज़ बेचने वाले सुपरस्टार भी हैं। भले ही सीना को हार्डकोर रैसलिंग फैंस पसंद नहीं करते, लेकिन वो बच्चों और युवाओं के चहेते स्टार्स में से एक हैं।