जॉन सीना पिछले दशक से WWE से सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं। विरोधियों से लड़ते हुए किकआउट करने की उनकी जबरदस्त आदत की वजह से उन्हें 'सुपरसीना' नाम मिला हुआ है। सीना ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान उनके फिनिशर्स पर कैसे किकआउट करेंगे। 440lb 'pause bench' @AJStylesOrg will understand why at #RoyalRumble I can kick out at 2! @WWE @TapouT #EarnTheDay pic.twitter.com/ZUgkpylmvJ — John Cena (@JohnCena) January 6, 2017 (440 पाउंड का पॉज़ बैंच...एजे स्टाइल्स को पता चल जाएगा कि मैंने 2 बार किकआउट क्यों किया) जॉन सीना ने 2 हफ्ते पहले ही WWE में वापसी की है। वापसी करने के तुरंत बाद उन्होंने 16वां बार WWE चैंपियन बनने की मंशा जाहिर कर दी है, ताकि वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड़ को तोड़ दें। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच रॉयल रम्बल में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। एजे स्टाइल्स जॉन सीना को 3 बार हरा चुके हैं, जबकि जॉन सीना को एक भी बार सफलता हाथ नहीं लगी है। पिछले कुछ दिनों में जॉन सीना ने कुछ ऐसे संकेत भी दिए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वो हील में तब्दील हो सकते हैं। जॉन सीना के हील बनने के बारे में बातें काफी समय से चल रही हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक विंस मैकमैहन जॉन सीना को हील बनाने के पक्ष में फिलहाल नहीं है। जॉन सीना के बारे में एक बात फैंस द्वारा कही जाती है कि उन्होंने कई सारे युवा स्टार्स का करियर खराब कर दिया। इसकी वजह से एरिना में जॉन सीना के खिलाफ चैंंट्स सुनाई देना बहुत आम बात है। अफवाहों की मानें तो रॉयल रम्बल में जॉन सीना की जीत हो सकती है और वो रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का सामना कर सकते हैं। फैंस इस मैच का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रॉयल रम्बल के नतीजे के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि अंडरटेकर से जॉन सीना का सामना रैसलमेनिया में होगा या नहीं। जॉन सीना द्वारा किए गए ट्वीट से इस ओर इशारा मिलता है कि वो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाले मैच में 2 की गिनती के बाद ही किकआउट कर देंगे।