मार्वल कॉमिक्स के दिग्गज स्टैन ली अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं और कई WWE सुपरस्टार्स ने इनके गुज़र जाने पर रिएक्ट किया है। स्टैन ली ने मार्वल कॉमिक्स के लिए काफी कुछ किया है। आज आयरनमैन, द इंक्रेडिबल हल्क, स्पाइडर मैन और एक्स-मैन जैसे सुपर हीरोज़ का अस्तित्व स्टैन ली के कारण ही है।इन्होंने ही इन सुपर हीरोज की रचना की और कॉमिक्स के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है। अगर आज स्टैन ली ना होते तो हमें आयरन मैन देखना नसीब ना होता। हर कोई इनका फैन है और इसमें WWE सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। इनके गुज़र जाने पर कुछ WWE सुपरस्टार ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। Just heard about Stan Lee passing away. Sad to hear the news but extremely happy to have had the opportunity to enjoy his work. He brought smiles, entertainment, and hope to so many hearts and minds. His characters play a huge role in who I am today. Thank you for inspiring me.— Austin Creed aka Death Reheated (@XavierWoodsPhD) November 12, 2018(अभी-अभी स्टैन ली के गुज़र जाने की खबर सुनी। यह सुनकर काफी दुख हुआ लेकिन खुशी है कि हमें उनका अच्छा काम देखने को मिला। उन्होंने हम सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखी और वह सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। आज उनके किरदारों के कारण नहीं मैं ऐसा हूं। मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद)RIP Stan lee ❤️ pic.twitter.com/YfizL9gJ6A— PAIGE (@RealPaigeWWE) November 12, 2018(आपकी आत्मा को शांति मिले स्टैन ली)RIP Stan Lee, part of my life since my 10 year monthly #Hulk subscription started in 1973. I loved talking to him at Comic Cons - Stan was a wrestling fan -and will always look forward to my children shouting out his @Marvel movie cameos. pic.twitter.com/0KV26dCv8f— Mick Foley (@RealMickFoley) November 12, 2018(स्टैन ली 1973 से मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हैं जब से मैंने हल्क के लिए 10 साल का सब्सक्रिप्शन खरीदा था। मैंने उनसे बात करने काफी पसंद किया। वह रैसलिंग फैन भी थे और मेरे बच्चे हमेशा उनकी फिल्मों की बातें करेंगे। What a man. What a life. When I first broke into Hollywood, he welcomed me with open arms and some very sage advice I’ll forever take to heart. A true icon who impacted generations around the world. Rest in love, my friend. #imagination #stanlee 💫 pic.twitter.com/dw3FXMgyHp— Dwayne Johnson (@TheRock) November 12, 2018(वह काफी अच्छे इंसान थे। जब मैं हॉलीवुड में आया, उन्होंने मेरा स्वागत किया और कुछ ऐसी सलाह उन्होंने दी जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त )My heart hurts right now! #RIPStanLee https://t.co/SmgxEBCxs2— Ember Moon (@WWEEmberMoon) November 12, 2018(मेरा दिल दुख रहा है। आपकी आत्मा को शांति मिले स्टैन ली)Thank you, Stan Lee for making this world super. #RIPStanLee— No Way Jose (@WWENoWayJose) November 12, 2018(इस दुनिया को इतना अच्छा बनाने के लिए आपका धन्यवाद स्टैन ली) "The world has always been like a comic book to me"To say his characters, his stories and the Universe he created have had an influence on me would be the ultimate understatement..Thank you for the joy, the escape and the continued inspiration.RIP Stan Lee. pic.twitter.com/EE1gSjQ22b— Johnny Gargano (@JohnnyGargano) November 12, 2018(यह दुनिया हमेशा से ही मेरे लिए कॉमिक बुक की तरह रही है। आपके बनाए गए किरदार कहानियों ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है। आपकी आत्मा को शांति मिले)RIP Stan Lee....you were MARVELous!!! pic.twitter.com/l6gjwWuwQR— Jerry Lawler (@JerryLawler) November 12, 2018(तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम अनोखे हो।)Thank you for so many cool things you've given the World! Way too many to count. #RIPStanLee pic.twitter.com/kb969FQLvO— Sean Waltman (@TheRealXPac) November 12, 2018(दुनिया में इतनी शानदार चीजें करने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा किए गए अच्छे कामों को गिनना नामुमकिन है ) View this post on Instagram Thank you for giving so many people things to dream about and look up to!!!! I know Stan Lee’s Incredible Hulk played a huge roll in my life and gave me something to dream to be. #RIP #StanLee #ThankYou A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Nov 12, 2018 at 11:52am PST(काफी सारे लोगों को बड़े सपने देखने का मौका देने का धन्यवाद। स्टैन ली के इंक्रेडिबल हल्क किरदार ने मेरी जिंदगी में एक बड़ा रोल निभाया है और मुझे कुछ बड़ा सोचने को दिया है ) View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Nov 12, 2018 at 3:04pm PST