मार्वल कॉमिक्स के दिग्गज स्टैन ली अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं और कई WWE सुपरस्टार्स ने इनके गुज़र जाने पर रिएक्ट किया है। स्टैन ली ने मार्वल कॉमिक्स के लिए काफी कुछ किया है। आज आयरनमैन, द इंक्रेडिबल हल्क, स्पाइडर मैन और एक्स-मैन जैसे सुपर हीरोज़ का अस्तित्व स्टैन ली के कारण ही है।
इन्होंने ही इन सुपर हीरोज की रचना की और कॉमिक्स के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है। अगर आज स्टैन ली ना होते तो हमें आयरन मैन देखना नसीब ना होता। हर कोई इनका फैन है और इसमें WWE सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। इनके गुज़र जाने पर कुछ WWE सुपरस्टार ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
(अभी-अभी स्टैन ली के गुज़र जाने की खबर सुनी। यह सुनकर काफी दुख हुआ लेकिन खुशी है कि हमें उनका अच्छा काम देखने को मिला। उन्होंने हम सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखी और वह सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। आज उनके किरदारों के कारण नहीं मैं ऐसा हूं। मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद)
(आपकी आत्मा को शांति मिले स्टैन ली)
(स्टैन ली 1973 से मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हैं जब से मैंने हल्क के लिए 10 साल का सब्सक्रिप्शन खरीदा था। मैंने उनसे बात करने काफी पसंद किया। वह रैसलिंग फैन भी थे और मेरे बच्चे हमेशा उनकी फिल्मों की बातें करेंगे।
(वह काफी अच्छे इंसान थे। जब मैं हॉलीवुड में आया, उन्होंने मेरा स्वागत किया और कुछ ऐसी सलाह उन्होंने दी जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त )
(मेरा दिल दुख रहा है। आपकी आत्मा को शांति मिले स्टैन ली)
(इस दुनिया को इतना अच्छा बनाने के लिए आपका धन्यवाद स्टैन ली)
(यह दुनिया हमेशा से ही मेरे लिए कॉमिक बुक की तरह रही है। आपके बनाए गए किरदार कहानियों ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है। आपकी आत्मा को शांति मिले)
(तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम अनोखे हो।)
(दुनिया में इतनी शानदार चीजें करने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा किए गए अच्छे कामों को गिनना नामुमकिन है )
(काफी सारे लोगों को बड़े सपने देखने का मौका देने का धन्यवाद। स्टैन ली के इंक्रेडिबल हल्क किरदार ने मेरी जिंदगी में एक बड़ा रोल निभाया है और मुझे कुछ बड़ा सोचने को दिया है )