जॉन मॉरिसन को रैसलिंग फैंस कई नामों से जानते हैं, जैसे जॉनी मुंडो, जॉनी इम्पैक्ट, जॉनी नाइट्रो, जॉनी सुपरस्टार। हाल ही में मॉरिसन WWE के लैजेंड्री अनाउंसर जिम रॉस के साथ इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान जॉनी ने कई सारे मुद्दों को लेकर बात की, जिसमें रोमन रेंस भी शामिल थे। WWE कई सालों से रोमन रेंस को लगातार मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए पुश किए जा रही है। इस वजह से अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को पसंद नहीं करते। उन्हें लगता है कि रोमन रेंस को जबरदस्ती उनके गले उतारने की कोशिश की जा रही है। एरीना में रोमन रेंस जब भी एंट्री करते हैं, तो उन्हें क्राउड के नेगेटिव रिएक्शन का सामना करना पड़ता है। मॉरिसन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि WWE ने जो एक्सपेरीमेंट जॉन सीना के साथ किया, उसका खामियाज़ा रोमन रेंस को उठाना पड़ा रहा है। "मुझे लगता है कि रोमन रेंस 'जॉन सीना सिंड्रोम' के शिकार हुए हैं। मेरा मतलब है कि जॉन सीना को WWE को बहुत ही ज्यादा और लंबे समय तक पुश किया था, जिसकी वजह से लोगों को लगने लगा कि सीना इसके हकदार नहीं हैं। लेकिन अब वो रैसलिंग इतिहास के महान रैसलरों में से एक बन गए हैं। रोमन रेंस के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। शुरुआत में रोमन रेंस को बहुत ज्यादा पुश किया गया था। लेकिन पिछले काफी समय से उनमें जबरदस्त सुधार आया है और उनका रिंग में काम भी लाजवाब रहा है। रोमन रेंस को लॉकर रूम में भी काफी पसंद किया जाता है। रोमन रेंस को 5 साल पहले बू करना ठीक था, लेकिन अब उनके साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह के हालात को डील करना बड़ा ही मुश्किल काम है।" विंस मैकमैहन, रोमन रेंस को कंपनी का अगला जॉन सीना बनाने की कोशिश में लगे हैं, ताकि वो WWE को ग्लोबल ब्रैंड के रूप में आगे लेकर जाएं।