WWE के रैसलर्स आपको अमूमन रिंग में एक दूसरे से लड़ते हुए दिखते हैं और कई बार हम सब इस बात को मानने लग जाते हैं कि असल ज़िंदगी में भी वो ऐसे ही होंगे, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि रैसलर्स अमूमन एक किरदार को निभा रहे होते हैं, जिसमें उन्हें कभी बेहद अच्छा तो कभी बेहद बुरा दिखना पड़ता है। इन किरदारों को हम हील या बेबीफेस के नाम से जानते हैं और इन किरदारों की वजह से ही WWE और उसके शो इतने समय से सबका मनोरजन कर रहे हैं। इस वीडियो में हमें इन रैसलर्स का वो चेहरा देखने को मिलता है जो रिंग में नहीं होता। हम सब जानते हैं कि WWE कई सामाजिक कार्यों में सहयोग भी करता है जिनमें ब्रेस्ट कैंसर, पेडिएट्रिक कैंसर और कई अन्य बीमारियां तथा सामाजिक कार्य शामिल हैं। इनमें एक है 'मेक ए विश' फाउंडेशन, जिसके साथ जुड़कर WWE अब तक कई फैंस को उनके पसंदीदा रैसलर्स से मिलने का मौका दे चुका है। कोनर द क्रशर एक ऐसे ही फैन की कहानी है जो डेनियल ब्रायन का फैन था और जिसकी वजह से कोनर्स क्योर की स्थापना हुई। इस फैन की वजह से अबतक पेडिएट्रिक कैंसर पर काफी रिसर्च हो चुकी है और प्रयास किए जा रहे हैं कि आनेवाले समय में इस बीमारी से कैसे निजात पाया जा सके। इस वीडियो में कुछ पल ऐसे है जो आपको हँसा देंगे तो वहीँ कुछ पल भावुक भी कर देंगे। मिज़ का रैसलमेनिया के दौरान हुआ सैगमेंट काफी अच्छा था और ये बात भी साबित करता है कि रिंग और प्रोमोज़ में वो चाहे हील लगें, असल ज़िन्दगी में वो काफी कूल हैं। अंडरटेकर और बॉबी रूड वाले सैगमेंट्स में आपको डैडमैन और बॉबी का एक अलग ही किस्म का रूप देखने को मिलेगा। ये वीडियो काफी अच्छा है, और आप चाहें WWE रैसलर्स को पसंद करें या नहीं, आप इसको देखे बिना नहीं रह सकेंगे। इस वीडियो में WWE सुपरस्टार्स ऐसे फैंस की विश पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं, जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं।