WWE से रिटायरमेंट और वापसी को लेकर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान

Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) दिग्गज जॉन सीना अपनी वापसी के लिए तैयार है। हालांकि वो ना तो मेन रोस्टर में आएंगे और ना ही NXT में। सीना WWE बैकस्टेज पर अब जल्द ही नजर आएंगे।

काफी लंबे समय से जॉन सीना WWE ने पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। 16 बार के चैंपियन इस कंपनी के बहुत दिग्गज सुपरस्टार है। कई सालों से वो इस कंपनी में काम कर रहे हैं। और कंपनी को इनकी वजह से काफी फायदा पहुंचा है। सीना अब नए मौके काम करने के लिए तलाश रहे हैं। हॉलीवुड में वो अपने कदम जमा चुके हैं।

रेसलमेनिया 35 में सीना WWE में नजर आए थे। यहां उन्होंने अपने पुराने अंदाज में एंट्री की थी। इसके बाद रॉ रीयूनियन एपिसोड में आए थे। द उसोज के साथ वो एक सैगमेंट में नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा कि वो WWE से रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि,"मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यहां से रिटायरमेंट लूंगा। अपनी फैमिली से कोई रिटायरमेंट नहीं लेता है। WWE के झंडे को ऊंचा करने में कभी कोई कमी नहीं करूंगा। यहां से कभी अलग मैं नहीं हो सकता हूं"।

इस हफ्ते WWE बैकस्टेज में रैने यंग ने इस बात का एलान किया कि जॉन सीना 5 नवंबर के प्रीमियर एपिसोड में नजर आएंगे। बैकस्टेज सीना यहां पर दिखेंगे। पूर्व फुटबॉल स्टार रॉब ग्रोंकोवस्कि उनके साथ यहां पर नजर आएंगे। अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि रेसलमेनिया 33 में मोजो राउली को जीताने के लिए रॉब ग्रोंकोवस्कि रिंग में आए थे।

जॉन सीना के बहुत फैंस दुनियाभर में है। वो लोग हमेशा रिंग में सीना को देखना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों से वो रिंग में कम दिखाई देते हैं क्योंकि उनके पास हॉलीवुड के बहुत प्रोजेक्ट है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links