क्रिसमस के मौके पर हुए रॉ के एपिसोड को फैंस ने खूब पसंद किया। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन सांता क्लॉस की ड्रेस में नज़र आए। सांता क्लॉस की ड्रेस में विंस मैकमैहन ने जॉन सीना की वापसी समेत 3 बड़ी घोषणाएं की।आपको बता दें कि जॉन सीना WWE के अलावा हॉलीवुड में भी अपना हाथ आज़मा रहे हैं और साल 2018 में वह इसमें काफी सफल रहे हैं। अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते जॉन सीना पिछले काफी समय से WWE में नज़र नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उनके WWE के लाइव इवेंट्स में वापसी करने की घोषणा हुई थी लेकिन उनके टीवी पर आने को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई थी।मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते में WWE ने शो को शानदर बनाकर फैंस को क्रिसमस का तोहफा दिया। सांता के रूप में विंस मैकमैहन ने इस बात की घोषणा की कि जॉन सीना जल्द ही WWE टीवी पर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह रॉ, स्मैकडाउन में लौट रहे हैं।.@VinceMcMahon, oh...er... #SantaClaus, has a few AMAZING announcements to make on #Raw! pic.twitter.com/gBXs8YWURe— WWE (@WWE) December 25, 2018वहीं इस एलान के कुछ देर बाद WWE ने साफ कर दिया कि सबसे बड़े सुपरस्टार अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में आने वाले हैं। रॉ में अगर जॉन सीना आते है तो उनका फिउड किसके खिलाफ होगा और अगर ब्लू ब्रांड में सीना जाते हैं तो किसके खिलफ वो लड़ते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले हफ्ते शानदार होने वाला है। ALSO NEXT WEEK: @JohnCena returns to #RAW and #SDLive! pic.twitter.com/IWHc6qCALF— WWE (@WWE) December 25, 2018WWE के अगले पीपीवी रॉयल रंबल के पास आते ही इस बात ही संभावना बढ़ गई है कि जॉन सीना उससे पहले वापसी कर लेंगे। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जॉन सीना रॉयल रंबल से पहले रॉ या स्मैकडाउन के एपिसोड में नज़र आ सकते हैं। कुछ भी हो लेकिन सीना के रॉयल रंबल से पहले वापसी करने की पूरी उम्मीद है।Get WWE News in Hindi Here