16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में TMZ.com को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वो WWE को कंभी नहीं छोड़ने वाले क्योंकि वो उनकी फैमिली है। सीना को साल 2000 में पहली बार WWE ने साइल किया था। उससे पहले सीना डेवलपमेंट ओह्वो वैली रैसलिंग में काम करते थे। जॉन सीना ने टीवी पर अपना डेब्यू 2002 में किया। अपने आगाज के बाद सीना ने लगभग 15 साल में कई चैंपियनशिप जीती और अपना नाम बनाया। इस साल की शुरुआत में सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं टाइटल हारने के बाद सीना ब्रेक पर चले गए थे जिसके बाद कदम रखते ही जॉन सीना को कंपनी ने फ्री एजेंट बनाया दिया था। पहले रुसेव के खिलाफ फिउड, फिर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हार और समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन पर जीत के बाद सीना ने रेड ब्रांड में कदम रखा और रोमन रेंस को चैलेंज किया। TMZ को दिए इंटरव्यू में सीना ने दावा करते हुए कहा कि वो कभी WWE को अलविदा नहीं कहेंगे। सीना ने “Dancing with the Stars” में शिरकत की थी जहां उनसे ये सवाल किए गए जिसका जवाब सीना ने साफ शब्दों में कह दिया। देखा जाए तो WWE के अलाव सीना के पास काफी काम है जैसे टीवी शो की हॉस्टिंग और फिल्म।
जॉन सीना की लोकप्रियता काफी शानदार है। सीना 40 साल के हो गए है लेकिन आज भी वो एक उभरते हुए सितारे की तरह लगते हैं। सीना को WWE में नो मर्सी में देखा गया था, जब उन्हें रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उम्मीद है कि सीना सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा होंगे और बड़ा मैच लड़ते हुए दिखेंगे। खैर, अब सीना के लिए बताया जा रहा है कि जैसे ही वापसी करेंगे तो उनका फिउड ब्रे वायट के खिलाफ फैंस को देखने को मिल सकता है।