टुडे शो के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने इस बात का खुलासा किया कि रैसलमेनिया में जब उन्होंने निकी बैला को प्रपोज़ किया था, तो उस बात से WWE प्रोडक्शन टीम का एक ही मेम्बर वाकिफ था जॉन सीना और निकी बैला, एल रोकर द्वारा होस्ट किए गए टुडे शो का हिस्सा बने। एल रोकर रैसलमेनिया 33 में सीना और बैला Vs मिज और मरीस के मैच के स्पेशल सेलिब्रिटी रिंग अनाउंसर भी थे। सीना और निकी ने वो मैच जीता था, जिसके बाद सीना ने फ्लॉरिडा ने ऑरलैंडो के कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में 75,000 से फैंस के सामने निकी को प्रपोज़ किया था। सीना ने कहा कि इतने बड़े इवेंट में अगर उन्हें ऐसा कुछ करना था, इसी वजह से उन्होंने इस बारे में WWE मैनेजमेंट को इन्फॉर्म कर दिया था। सीना ने कहा, "WWE की प्रोडक्शन काफी बड़ी टीम है, इसी वजह से उनमें से किसी न किसी को इसके बारे में पता होना ही चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि निकी बैला से यह सवाल उन्होंने पिछले साल उनके गर्दन के ऑपरेशन से पहले पूछा था और उनके मुताबिक निकी मे हाँ कहा था। सीना और बैला ने अपने रिश्ते के बारे में टुडे शो में बात की, इन दोनों ही WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। I want to thank my always expressive "family" the @WWEUniverse for allowing me to have a #WrestleMania moment that I will NEVER forget! — John Cena (@JohnCena) 3 April 2017 My Prince Charming made me his Queen in a place we call home ❤?Last night was truly unforgettable. A dream come true! N pic.twitter.com/voHOKAwE2q — Nikki & Brie (@BellaTwins) 3 April 2017 जॉन सीना ने अपने आने वाली फिल्म पैक्ट की शूटिंग के लिए WWE से ब्रेक ले रखा है। तो दूसरी तरफ निकी बैला अपने आप को आराम देने के लिए रेस्ट पर हैं। सीना एक बार फिर रिंग में जून में नज़र आएंगे, तो निकी बैला के वापसी की तारिक अभी तय नहीं हैं।