जॉन सीना WWE लॉकर रूम में रैसलरों के बर्ताव से काफी नाराज़ हैं

जॉन सीना हाल ही मे E&C's Pod Of Awesomeness पर आए, जहां उन्होंने WWE लॉकर रूम की वर्तमान स्थिति के बारे में बातचीत की।जॉन सीना को लगता है कि WWE सुपरस्टार्स को अब जितने मौके मिल रहें हैं उतने तब नही मिलते थे जब उन्होनें अपना डेब्यू किया था। सीना को मौकों का ज़ाया जाना बिल्कुल भी पसंद नही है, खासतौर से जब यह ऐसे लोगों के लिए आता है जोकि पहले से ही सेट मौकों का आकर फायदा उठाते हैं। जब सीना ने WWE लॉकर रूम मे बात करना शुरू किया तो किसी को नही पता था वो क्या बताने वाले हैं। द फ्रैंचाइज़ प्लेयर सीना ने लॉकर रूम की हालत को लेकर कहा, "लॉकर रूम के रैसलर खुद को मिलने वाले मौकों को लेकर ज्यादा सीरीयस नजर नहीं आते। मेरा मतलब है कि ये सभी रैसलर काफी गिफ्टेड हैं और WWE में अपना नाम बनाने के लिए किसी को इससे बेहतरीन मौका नहीं मिल सकता। जितने भी प्लेटफार्म अब हमारे पास हैं, उनके साथ आप नाम बना सकते हैं। हमारे पास रॉ, स्मैकडाउन है साथ ही हम NXT के साथ पे-पर व्यू अमाउंट बढ़ रहे हैं। हम अपने नेटवर्क में ढेर सारा कंटेट डाल रहे हैं जो कि अदभुत है।" सीना ने कहा कि आज के सुपरस्टार क्रिएटिव डॉयरेक्शन पर कोई सवाल करने की बजाय आराम से बैठकर अपने लिए कुछ लिखे जाने का इंतजार करते रहते हैं। सीना को यह टैक्टिस बिल्कुल भी पसंद नहीं है और उन्होंने इस पर खुल कर बात की है। ''काफी सारे लोग क्रिएटिव प्रोसेस में जाते हैं और वहां जाकर अपसेट हो जाते हैं और वो अपना सिर झुका लेते हैं। अगर आप वास्तव में इतने अपसेट हैं तो आप जिसके लिए काम कर रहें हैं उनके पास जाइए और उनसे सवाल करिए। हम यह क्यों कर रहे हैं? क्योंकि 100 में से 99 बार विंसे आपको बताएंगे कि इस सोच के पीछे यह क्रिएटिव मेथड है तो क्या तुम इससे बाहर जाना चाहोगे। ओके इससे भी मुझे मदद मिलेगी।'' जब जॉन सीना ने WWE के साथ शुरूआत की थी तो NXT या 205 लाइव जैसा कुछ नहीं था। उस समय आज की तरह अलग-अलग ब्रैंड्स भी नहीं थे। आज के समय में खुद को दिखाने के लिए कई जगह हैं तो यह असंभव है कि लोग आपको नोटिस ना कर पाएं। हालांकि जॉन सीना को यह देखकर काफी दुख होता है कि कई सारे लोग उनको मिल रहे मौकों का फायदा नहीं ले पा रहे हैं। लेखक- आरोन वार्बल, अनुवादक- नीरज पाण्डेय