WWE के बड़े सुपरस्टार और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने ट्विटर के जरिए दिग्गज द रॉक को उनके 46वें जन्मदिन पर खास संदेश दिया। बता दे कि करीब सात साल पहले 2011 में हुई रैसलेमनिया 27 में द रॉक और जॉन सीना की दुश्मन का आगाज हुआ था। रैसलमेनिया 27 के कुछ महीनों बाद सीना और द रॉक में घमासान देखने को मिला और महा मुकाबला रैसलमेनिया 28 में हुआ। इस मैच को वंस इन ए लाइफ टाइम करार दिया गया। इस जबरदस्त मुकाबले को द रॉक ने जीत लिया था। इस लड़ाई के बाद रैसलमेनिया 29 में सीना और द रॉक का फिर से आमना सामना हुआ जिसमें सीना ने बाजी अपने नाम करते हुए टाइटल पर कब्जा किया था। द रॉक को उनके 46वें जन्मदिन पर हॉलीवुड से लेकर WWE और फैंस के कई सारे बधाई संदेश सोशल मीडिया पर आए। वहीं सबसे ज्यादा संदेश जॉन सीना का चौंकने वाला था। हालांकि सीना और द रॉक रिंग में दुश्मन है लेकिन ऑफ स्क्रीन दोस्त है। अपने ट्विटर संदेश में जॉन सीना ने उन्हें अपना बॉस बताया। आपको बता दे कि सीना एक फिल्म में काम करे रहे हैं जिसको द रॉक की कंपनी प्रोड्यूस कर रही है।
"काफी मेहनती है, मेरे लिए आदर्श है और मेरे बॉस है" जॉन साना ने WWE टीवी पर 27 अप्रैल को सऊदी अरब में हुई ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में दस्तक दी थी, जिसमें उनका मैच ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ जिसमें सीना की जीत हुई। हालांकि अब सीना WWE में किस रोल में नजर आएंगे ये साफ नहीं हुआ है लेकिन फ्री एजेंट के तौर पर ही मंडे नाइट और स्मैकडाउन में नजर आते रहेंगे।