हमने आपको जून महीने के आखिर में जानकारी दी थी कि 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना एक नए मूव पर काम कर रहे हैं। उस दौरान सीना ने नया मूव लाने और उस पर काम करने को लेकर एक ट्वीट किया था। सीना ने ट्वीट के जरिए लिखा था,"जैकी चेन सैंटर में हर दिन, दिन में 2 बार ट्रेनिंग कर रहा हूं। प्रोजेक्ट एक्स को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन WWE को मिस कर रहा हूं। ट्रेनिंग के जरिए 5 Move of Doom में सुधार कर छठें मूव की तैयारी कर रहा हूं।"
अब जॉन सीना ने एलान कर दिया है कि वो 1 सितंबर को चीन के शंघाई शहर में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान अपने नए मूव का डैब्यू कराएंगे। द लीडर ऑफ सीनेशन ने इस बात की जानकारी फैंस को ट्वीट करके दी।
जॉन सीना WWE रिंग में मैच के दौरान लगातार 5 मूव्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें 5 Move of Doom कहा जाता है। इन मूव्स में फ्लाइंग शोल्डरब्लॉक, सिटआउट हिप टॉस, साइड रिलीज़ स्पाइनआउट पावरबॉम्ब, फाइव नकल शफल और एटिट्यूड एडजस्टमेंट शामिल है। नए मूव के शामिल होने के बाद ये 6 Move of Doom बन जाएगा। यानी जॉन सीना अपने विरोधी पर एक साथ लगातार 6 मूव्स का इस्तेमाल कर उसे मज़ा चखाएंगे। ये मूव कैसा होगा और इसका क्या नाम होगा, इस बात का पता तो अब 1 सितंबर को ही चल पाएगा। WWE रॉ की टीम चीन का दौरा करेगी, जहां 1 सितंबर को लाइव इवेंट होगा। जॉन सीना के अलावा इस लाइव इवेंट में रोंडा राउज़ी, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, नाया जैक्स, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, जिंदर महल, मैट हार्डी, ब्रे वायट के अलावा कई सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।