जॉन सीना हॉलीवुड फिल्मों के एक बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हर साल अब उनकी लगभग कोई न कोई फिल्म आती ही रहती है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन अब एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में महान एक्टर जैकी चेन के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, WWE लैजेंड जॉन सीना हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी चेन के साथ एक नई एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को Need For Speer के डायरेक्टर स्कॉट वॉ बनाएंगे। जॉन सीना इस रोल के लिए सिल्वेस्टर स्टैलोन को रिप्लेस करेंगे। WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने साल 2006 में अपना हॉलीवुड करियर शुरु किया था। The Marine जॉन सीना के करियर की पहली हॉलीवुड फिल्म थी। 13 अक्टूबर, 2006 को रिलीज़ हुई इस फिल्सम ने अमेरिका में पहले हफ्ते 7 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। आने वाले दिनों मं सीना ने Legendary, 12 Rounds, Fred; The Movie में रोल निभा चुके हैं। 41 साल के जॉन सीना की द रॉक के साथ भी एक फिल्म आने वाली है। सीना ने WWE में वो सब कुछ हासिल कर लिया है, जिसका सपना देखकर वो कंपनी का हिस्सा बने थे। अब उनका पूरा ध्यान WWE के बाहर के कामों पर है। सीना फिल्म और टीवी शोज़ के जरिए एक्टिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाना चाहते हैं। जैकी चेन फिल्मों की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम हैं। जिन्होंने एशिया के बाहर भी अपनी फिल्मों के जरिए खूब नाम कमाया। जैकी की फिल्मों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। हॉन्गकॉन्ग के जैकी चेन अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस बार ये पहला मौका होगा, जब एक्टिंग का लैजेंड WWE के लैजेंड के साथ काम करेगा। सीना और जैकी चेन की फिल्म का क्या नाम होगा और ये कब रिलीज़ होगी, इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।